
हाथ में बंदूक लेकर जॉगिंग करने जाती है यह महिला, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
क्या है खबर?
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चर्चा तो बहुत की जाती है, लेकिन ज्यादातर महिलाओं को आए दिन छेद-छाड़ का सामना करना पड़ता है।
लिहाजा, वे अपनी सुरक्षा को लेकर परेशान होती हैं और अपने पास पेपर स्प्रे जैसी चीजें रखना शुरू कर देती हैं। हालांकि, अमेरिका की एक महिला ने अपने आपको सुरक्षित रखने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है।
दरअसल, वह सैर पर जाते समय अपने पास एक बंदूक रखती हैं, जिसे वह खुलेआम दिखाती हुई दौड़ती हैं।
मामला
टिक-टॉक के वीडियो से शुरू हुई थी चर्चा
महिला का नाम मिकाएला डिएप्पा है, जो कि साउथ कैरोलाइना की रहने वाली हैं। वह 2 बच्चों की मां हैं और अपनी सेहत का खास ख्याल रखती हैं।
हाल ही में उन्होंने टिक-टॉक पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्होंने दिखाया था कि वह सैर पर जाते समय क्या पहनती हैं।
उन्होंने बताया कि वह जॉगिंग वाले कपड़े और मजबूत जूतों के साथ-साथ बंदूक रखने वाला पट्टा भी पहनती हैं। वह अपनी बंदूक को हमेशा साथ लेकर जाती हैं।
प्रतिक्रिया
इंटरनेट पर आ रही लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं
उनका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कई लोगों ने उनकी निंदा करनी शुरू कर दी।
कुछ लोगो ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा, "अगर आपको सैर पर जाते समय बंदूक रखने की जरूरत पड़ती है तो आपके देश में कुछ बहुत गलत हो रहा है।"
वहीं, इंटरनेट पर कई लोग मिकाएला के समर्थन में भी आगे आए। कुछ समर्थकों ने कहा, "सभी को अपने साथ बंदूक रखनी चाहिए। इससे अपराध बहुत कम हो जाएगा।"
कारण
आखिर क्यों सबको बंदूक दिखाते हुए दौड़ लगाती हैं मिकाएला?
लोगों द्वारा सवाल उठाए जाने पर मिकाएला ने बंदूक लेकर सैर करने का कारण बताया।
उन्होंने कहा, "जो लोग कहते हैं कि मुझे दौड़ते समय हथियार छुपाकर रखना चाहिए, मैं उन सभी से यह कहना चाहूंगी कि आप शायद ऐसी महिला नहीं हैं, जिन्हें रोजाना पुरुष गंदी नजर से घूरते हैं।"
मिकाएला ने बताया कि जैसे ही पुरुष देख लेते हैं कि उनके पास बंदूक है, वे फौरन उन्हें परेशान करना बंद कर देते हैं।
सुरक्षा
लगातार बढ़ते अपराध बन रहे हैं ऐसे निर्णय का कारण
अपने वीडियो के कैप्शन में मिकाएला ने लिखा, "महिलाओं को अपनी सुरक्षा खुद करनी चाहिए।" आज के समय में दुनिया इतनी तरक्की कर रही है, लेकिन इसके बाद भी महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं।
महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं और उन्हें कम करने के लिए कोई खास कदम भी नहीं उठाए जा रहे हैं।
ऐसे में अगर महिलाएं इतने कठोर कदम उठाती हैं तो यह पूरी तरह गलत नहीं होगा।