ये है दुनिया का सबसे शानदार Airbnb, पाब्लो एस्कोबार के निजी जेट में हुआ है निर्माण
क्या है खबर?
होम रेंटल फर्म Airbnb दुनियाभर में मशहूर है, जो यात्रा करने वालों को होटलों में ठहरने के बजाय, घर जैसी सुविधा उपलब्ध करवाती है।
यह कंपनी कई खास तरह के घर या होटल किराए पर देती है, जिनमें रुकने का अनुभव वाकई शानदार होता है। ऐसा ही एक अनोखा Airbnb इंग्लैंड के ब्रिस्टल में स्थित है, जो असल में एक निजी जेट है।
यह जेट इतना चर्चित इसलिए है, क्योंकि यह पाब्लो एस्कोबार नामक अपराधी का हुआ करता था।
Airbnb
जानिए इस जेट में क्या-क्या सुविधाएं हैं उपलब्ध
यह निजी जेट बोइंग 727 है, जो कभी पाब्लो एस्कोबार का हुआ करता था। यह ब्रिस्टल की एक औद्योगिक संपत्ति पर खड़ा हुआ है और इसके अंदर ठहरने का अनुभव बेहद खास होता है।
इस अनोखे Airbnb में रुकने का एक दिन का किराया लगभग 90,000 रुपये है। इसमें सोफे, बिस्तर, टीवी, फ्रिज, रसोई और बाथरूम समेत सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
साथ ही, इस जेट में हॉट टब और सॉना स्नान की सुविधा भी दी जाती है।
जेट
1981 से 2012 तक यात्रा के लिए इस्तेमाल होता था यह जेट
जानकारी के मुताबिक, यह जेट 1968 में बनाया गया था और इसे 1981 से लेकर 2012 तक यात्रा के लिए इस्तेमाल किया गया था।
इसने अपनी आखरी उड़ान फिल्टन एयरफील्ड तक भरी थी। जॉनी पामर नामक व्यवसायी ने इसे ब्रिस्टल नगर परिषद से खरीदने के बाद Airbnb में तब्दील कर दिया था।
अब वह लोगों को इसमें रुकने का मौका देते हैं, ताकि वे अमीर लोगों जैसी शानदार जिंदगी का अनुभव कर सकें।
सुविधाएं
इस जेट Airbnb में उपलब्ध हैं ये सुविधाएं
इस अनोखे Airbnb में 2 बड़े बैडरूम मौजूद हैं, जिनमें बाथरूम भी बनाए गए हैं। इस जेट में लगी हुई सीट भी बिस्तर में तब्दील हो सकती हैं।
अंदर से इसका रंग बेज है और इसमें चमड़े से बनी सीटें, सोना चढ़े हुए शॉवर और शौचालय लगाए गए हैं। इस विमान में पंख और इंजन नहीं हैं, लेकिन इसमें सभी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
यह Airbnb पूरे साल बुक रहता है और इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।
बदलाव
इस तरह तैयार हुआ था यह Airbnb
इस जेट के मालिक जॉन ने बताया कि इस Airbnb को तैयार करवाने में कई साल लग गए थे। हालांकि, उन्होंने जेट के इंटीरियर को बदला नहीं, बल्कि बहाल करवाया।
उन्होंने कहा, "जो सामान अंदर है उसे 1981 में लगाया गया था और हमने उसे सर्वोत्तम तरीके से बहाल करने की कोशिश की है।"
जॉनी ने कहा कि अगर कोई कलाकार इस जेट में संगीत वीडियो या फोटोशूट करवाना चाहता है, तो वह उनसे पैसे नहीं लेते।
जानकारी
कौन था पाब्लो एस्कोबार?
एस्कोबार कोलंबिया का एक ड्रग माफिया था। उसे 1980 और 1990 के दशक में दुनिया का सबसे बड़ा ड्रग माफिया चलाने वाला खूंखार अपराधी माना जाता है। वह उस समय दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक था।