टाइटैनिक: चाबी से लेकर खत तक, नीलामी में सबसे महंगी बिकी जहाज से जुड़ी ये चीजें
साल 1912 को ब्रिटेन के साउथम्पटन से न्यूयॉर्क के लिए अपनी पहली यात्रा के लिए रवाना हुआ टाइटैनिक अपनी मंजिल से पहुंचने से पहले ही एक हिमखंड से टकरा कर अटलांटिक महासागर में डूब गया था। हालांकि, इसके चर्चे 111 साल बाद भी हैं और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस जहाज से जुड़ी चीजें नीलामी में अच्छी-खासी कीमत में बिकती हैं। आइए आज हम आपको 5 ऐसी चीजों के बारे में बताते हैं।
85.77 लाख रुपये में बिका फर्स्ट क्लास यात्रियों के लिए बनाया गया डिनर मैन्यू
हाल ही में इंग्लैंड के विल्टशायर में स्थित हेनरी एल्ड्रिज एंड सन नीलामी घर ने टाइटैनिक के फर्स्ट क्लास यात्रियों के लिए बनाए गए डिनर मेन्यू की नीलामी 1.03 लाख डॉलर (लगभग 85.77 लाख रुपये) में की। 16 सेमी लंबे इस मेन्यू को 11 अप्रैल, 1912 की शाम के लिए तैयार किया गया था। इसे एक उभरी हुई लाल सफेद स्टार लाइन से सजाया गया था, लेकिन पानी में डूबने की वजह से मेन्यू की कुछ चीजें मिट गई हैं।
लगभग 1.5 करोड़ रुपये में बिका टाइटैनिक हादसे में बची महिला का कोट
साल 2017 में टाइटैनिक के हादसे में बची माबेल बेनेट नामक महिला का एक फर कोट लंदन में आयोजित एक नीलामी में 2.32 लाख डॉलर (लगभग 1.5 करोड़ रुपये) में बिका था। माबेल ने 60 के दशक में अपने एक रिश्तेदार को यह कोट दिया था और इस पर एक पर्ची लगी हुई थी, जिसमें लिखा था कि टाइटैनिक हादसे के दौरान माबेल ने अपनी जान बचाने के लिए लाइफबोट में सवार होने से पहले यह कोट पहना था।
लगभग 70 लाख रुपये की बिकी थी एक चाबी
साल 2016 में टाइटैनिक मेमोरियल ने एक लाइफ जैकेट लॉकर की चाबी को लगभग 70 लाख रुपये में नीलाम किया था। यह चाबी जहाज के तृतीय श्रेणी के सिडनी सेडुनेरी नामक कर्मचारी के पास थी, जिनकी हादसे के दौरान मौत हो गई थी। हादसे के बाद उनकी पत्नी को यह चाबी दे दी गई थी और उनके निधन के बाद यह टाइटैनिक मेमोरियल का हिस्सा बन गई थी।
लगभग 19 लाख रुपये में बिका था टाइटैनिक से मिला बिस्किट
साल 2015 में इंग्लैंड के एक नीलामी घर ने टाइटैनिक से मिला चकोर आकार वाला आटे का बिस्किट लगभग 19 लाख रुपये का बेचा था। 10 सेमी लंबा यह बिस्किट टाइटैनिक हादसे के समय एक लाइफबोट में मौजूद जरूरी सामानों में मिला था। इस बिस्किट की नीलामी करने वाले एंड्रयू एलड्रिज ने मीडिया को बताया था कि स्पीलर्स एंड बेकर्स कंपनी का 'पायलट बिस्किट' लाइफबोट की सर्वाइवल किट में मिला था।
करोड़ों रुपयों में बिके टाइटैनिक से मिले खत
एक नीलामी घर ने टाइटैनिक हादसे में मरे ऑस्कर नामक कारोबारी का खत 1.66 लाख डॉलर (लगभग 1.07 करोड़ रुपये) में बेचा था। ऑस्कर ने खत अपनी मां के लिए लिखा था, जिसमें उन्होंने अपनी मां को न्यूयॉर्क जाने की सूचना दी थी। यह खत ऑस्कर के कोट की जेब से मिला था। इसी तरह टाइटैनिक बैंड के प्रमुख वैलेस हार्टले का एक खत करीब 76 लाख रुपये में नीलाम किया गया था।