मध्य प्रदेश: शिक्षकों ने किया 10वीं की छात्रा का बैग चेक तो निकला सांप, वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश के शाजापुर के एक बड़ोनी स्कूल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक स्कूली छात्रा के बैग के अंदर से एक सांप पाया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स इस वीडियो को देखकर हैरान हैं कि छोटी बच्ची के बैग में इतना बड़ा सांप कैसे आ गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना के दौरान किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।
भाजपा कार्यकर्ता ने शेयर की हैरान कर देने वाली वीडियो
वायरल वीडियो को 22 सितंबर को भाजपा के कार्यकर्ता करण वशिष्ठ ने अपने @Karan4BJP नामक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, जिसे 1,000 से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 10वीं की छात्रा उमा रजक ने जब स्कूल में बैग खोला तो उसे कुछ आभास हुआ और उसने तुरंत शिक्षक को बताया। शिकायत के बाद बैग को स्कूल के बाहर ले जाकर खोला तो बैग के अंदर से एक कोबरा बाहर निकला।
शिक्षक ने बहादुरी से बैग के अंदर से निकाला कोबरा
करण द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक व्यक्ति स्कूल बैग की चेन खोल रहा है। इसके बाद उसने बैग को उल्टा करके सामान बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है। सभी किताबें बाहर आ गईं, लेकिन सांप इतनी आसानी से बाहर नहीं आया। व्यक्ति ने दोबारा झटका देकर बैग उल्टा किया तो बड़ा सा कोबरा बाहर निकला और फिर भाग गया। इतना बड़ा कोबरा देखकर आसपास के मौजूद लोग घबरा गए थे।
यहां देखें बैग से सांप निकालते हुए शिक्षक का वीडियो
वीडियो देखकर यूजर्स भी रह गए हैरान
वायरल वीडियो देखकर यूजर्स भी हैरान हैं और अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि बच्ची बच गई नहीं तो बुरी दुर्घटना हो सकती थी। दूसरे यूजर ने लिखा, 'शिक्षक के जज्बे को सलाम है। हिम्मत करके उन्होंने बच्ची के बैग से सांप निकाला। गुरुदेव उनकी रक्षा करें।' तीसरे यूजर ने लिखा कि ये शिक्षक के रूप में भगवान हैं। एक अन्य ने लिखा, 'शिक्षक ने कोबारा निकालने के साथ-साथ किताबों को भी सम्मान दिया...दिल छू गया।'
कोबरा सांप कितना खतरनाक है?
कोबरा सांप की लगभग सभी प्रजातियां जहरीली होती हैं। ये सांप अपने शिकार को डसने की बजाए उसके ऊपर दूर से ही जहर फेंककर हमला कर सकते हैं। इनके जहर से इंसान का फेफड़ा और दिल काम करना बंद कर देता है।
सांप के साथ खेलते वक्त काटने से गई पूर्व ग्राम प्रधान की जान
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के पूर्व ग्राम प्रधान देवेंद्र मिश्रा को सांप पकड़ने का बड़ा शौक था। गांव में किसी के घर भी सांप निकलता तो उन्हें बुलाया जाता था। देवेंद्र 18 अगस्त को गांव में एक व्यक्ति के घर से सांप पकड़कर उसके साथ खेलने लगे। इसी बीच सांप ने उन्हें डस लिया। डॉक्टर के पास जाने के बजाए वो घर में ही खुद से इलाज करने लगे और दो दिन बाद उनकी मौत हो गई।