व्यक्ति ने टेलर स्विफ्ट का साइन किया हुआ जो गिटार तोड़ा, वो दोबारा हो रहा नीलाम
एक मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें अमेरिका के एलिस काउंटी के एक व्यक्ति ने पहले प्रसिद्द गायिका टेलर स्विफ्ट द्वारा साइन किया हुआ गिटार लाखों में खरीदा और फिर उसे तोड़ दिया। व्यक्ति का नाम अभी सामने नहीं आया है, लेकिन उसने गिटार को तोड़ने के लिए नीलामी घर को 3 लाख से ज्यादा रुपये का भुगतान किया था। अब खबर है कि वो तोड़ा गया गिटार ई-कॉमर्स वेबसाइट ईबे पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
क्यों तोड़ा गिटार?
गिटार को एलिस काउंटी वाइल्ड गेम डिनर संगठन नामक नीलामी घर द्वारा नीलाम किया गया था, जिसे एक अज्ञात व्यक्ति ने लाखों रुपये में खरीदा और गिटार हाथ में आते ही उन्होंने उसे एक हथौड़े से तोड़ डाला। लोगों का मानना है कि गिटार को राजनीतिक मतभेद के कारण तोड़ा गया। दरअसल, हाल ही में स्विफ्ट ने कहा था कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस को वोट देंगी और वह व्यक्ति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थक है।
फिर से बेचा जा रहा है गिटार
इस मामले के वायरल होते ही लोग इसे लेकर मिली जुली प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे थे। जहां एक ओर ट्रंप के समर्थक व्यक्ति के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर स्विफ्ट के प्रशंसक उनकी निंदा कर रहे हैं। खैर, अब वो तोड़ा गया गिटार ईबे पर बिक्री के लिए वापस आ गया है। स्टार टेलीग्राम की रिपोर्ट के मुताबिक, उस अज्ञात व्यक्ति ने गिटार नीलामी वाले संगठन को वापस कर दिया है।
अब तक टूटे हुए गिटार पर लग चुकी हैं 32 बोलियां
वाइल्ड गेम डिनर संगठन के प्रवक्ता क्रेग मेयर ने कहा, "तोड़े गए टेलर स्विफ्ट के गिटार की बिक्री से प्राप्त आय अमेरिका में कृषि शैक्षित कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों को दी जाएगी।" उन्होंने आगे बताया कि अब तक 32 लोग इस गिटार के लिए बोलियां लगा चुके हैं और यह नीलामी आगामी 8 अक्टूबर तक जारी रहेगी और इसकी कीमत 4,050 डॉलर यानी लगभग 3.40 लाख रुपये तक पहुंच चुकी है।
महान मुक्केबाज मोहम्मद अली का भी एक बॉक्सिंग ग्लव्स हो रहा नीलाम
अमेरिका के महान दिवंगत मुक्केबाज मोहम्मद अली द्वारा पहना गया बॉक्सिंग ग्लव्स भी ऑनलाइन नीलाम किया जा रहा है। अली के बॉक्सिंग दस्ताने की ऑनलाइन नीलामी इंग्लैंड के समरसेट में स्थित स्टुअर्ट बुल ऑक्शन नामक नीलामी घर द्वारा आयोजित की गई है। नीलामी घर का अनुमान है कि यह ग्लव्स 40 लाख पाउंड से 60 लाख पाउंड (लगभग 44 करोड़ से लेकर 66 करोड़ रुपये) के बीच बिक सकता है।