महान मुक्केबाज मोहम्मद अली का एक बॉक्सिंग ग्लव्स हो रहा नीलाम, जानें अनुमानित कीमत
अमेरिका के महान दिवंगत मुक्केबाज मोहम्मद अली द्वारा पहना गया बॉक्सिंग ग्लव्स ऑनलाइन नीलाम किया जा रहा है। इस दस्ताने को अली ने साल 1963 में हेनरी कूपर टीम के खिलाफ होने वाले मैच के दौरान पहना था। यह ग्लव्स लाल रंग का है और इसके किनारे का रंग हल्का पीला रंग है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 60 साल से अधिक पुराना यह ग्लव्स कितने रूपये में नीलाम होगा। आइए नीलामी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
लगभग 44 से 66 करोड़ रुपये के बीच बिक सकता है ग्लव्स
अली के बॉक्सिंग दस्ताने की ऑनलाइन नीलामी इंग्लैंड के समरसेट में स्थित स्टुअर्ट बुल ऑक्शन नामक नीलामी घर द्वारा आयोजित की गई है। नीलामी घर का अनुमान है कि यह ग्लव्स 40 लाख पाउंड से 60 लाख पाउंड (लगभग 44 करोड़ से लेकर 66 करोड़ रुपये) के बीच बिक सकता है। नीलामी घर के मालिक और निदेशक स्टुअर्ट बुल ने कहा, "यह ग्लव्स महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इसने अली को एक अलग पहचान दिलाई थी।"
कब तक जारी है नीलामी?
नीलामी घर के मुताबिक, ब्रिटिश बॉक्सिंग बोर्ड ऑफ कंट्रोल ने दो दस्ताने बनवाएं थे, जिसमें से बाएं हाथ का ग्लव्स नीलामी में है, जबकि दाएं हाथ का ग्लव्स वर्तमान में कतरी शाी परिवार के पास है। दस्ताने की नीलामी 31 अक्टूबर तक जारी रहेगी। अगर आप मोहम्मद अली के प्रशंसक हैं और उनके दस्ताने को खरीदना चाहते हैं तो नीलामी घर की आधिकारिक वेबसाइट www.stuartbullauctions.co.uk पर ज्यादा से ज्यादा बोलियां लगाएं।
मोहम्मद अली की शॉर्ट्स लगभग 33 करोड़ रुपये में बिके
इसी साल अप्रैल में मोहम्मद अली द्वारा प्रसिद्ध 'थ्रिला इन मनीला' मैच में पहने गए शॉर्ट्स को नीलाम किया गया था। एवरलास्ट ब्रांड की इन शॉर्ट्स की नीलामी न्यूयॉर्क के नीलामी घर सोथबी द्वारा ऑनलाइन आयोजित की गई थी। नीलामी घर का अनुमान था कि अली के शॉर्ट्स 40 लाख डॉलर से लेकर 60 लाख डॉलर (33 करोड़ रुपये से 49 करोड़ रुपये) के बीच नीलाम होंगे और ऐसा ही हुआ। ये शॉर्ट्स 33 करोड़ रुपये में बिके।
2016 में हो गई थी मोहम्मद अली की मौत
नीलामी घर के अधिकारियों का कहना है कि अली तो अब हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके प्रशंसक के पास उनसे जुड़ी यादगार वस्तु को खरीदने का यह अच्छा मौका है। बता दें कि 3 जून, 2016 को अली की सेप्टिक शॉक के कारण मृत्यु हो गई थी। बता दें कि सेप्टिक शॉक एक गंभीर चिकित्सीय स्थिति है, जिससे ग्रस्त व्यक्ति का शरीर किसी संक्रमण के प्रति खराब प्रतिक्रिया देता करता है और उसके अंग विफल हो जाते हैं।