Page Loader
राजकुमारी डायना के स्टाइल की आज तक होती है चर्चा, जल्द होगी उनके कपड़ों की नीलामी
राजकुमारी डायना के कपड़ों की होगी नीलामी

राजकुमारी डायना के स्टाइल की आज तक होती है चर्चा, जल्द होगी उनके कपड़ों की नीलामी

लेखन सयाली
May 20, 2025
11:18 am

क्या है खबर?

ब्रिटेन की पूर्व राजकुमारी डायना भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन आज भी उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है। लोग आज तक उनके फैशन की चर्चा करते हैं, क्योंकि उनके स्टाइल में राजसी ठाठ और एलिगेंस की झलक नजर आती थी। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनसे जुड़ी पुश्तैनी वस्तुएं अक्सर नीलामी के लिए आती रहती हैं। इसी कड़ी में अब उनके कई कपड़ों की नीलामी होने वाली है।

नीलामी

कब और कहां होने वाली है यह ऐतिहासिक नीलामी?

लॉस एंजिल्स स्थित जूलियन ऑक्शन्स नामक नीलामीघर ने इस नीलामी की घोषणा की है। इस ऐतिहासिक बिक्री के लिए आधिकारिक तौर पर लोग सोमवार से बोली लगा सकेंगे। वहीं, 26 जून 2025 को द पेनिनसुला बेवर्ली हिल्स में एक लाइव नीलामी से साथ इसका समापन होगा। इस नीलामी को 'राजकुमारी डायना की शैली और एक शाही संग्रह' नाम दिया गया है, जिसमें शामिल हो कर प्रशंसक डायना के ऐतिहासिक कपड़ों को हासिल कर सकेंगे।

कपड़े

नीलामी के दौरान आप खरीद सकेंगे ये कपड़े

इस नीलामी में राजकुमारी के कई मशहूर कपड़े प्रदर्शित किए जाएंगे। इनमें उनके हस्ताक्षर वाला लाल रंग का नायलॉन स्की आउटफिट और गियानी वर्साचे द्वारा खास तौर से उनके लिए बनाए गए कपड़े शामिल होंगे। इसके अलावा प्रशंसकों को उनकी बेहद प्रसिद्ध फूलों वाली 'केयरिंग ड्रेस' खरीदने का भी मौका मिलेगा। नीलामी में कई कीमती एक्सेसरीज भी शामिल होंगी, जिन्हें डायना पहना करती थीं। नीलामी में उनके जूते, डिजाइनर बैग और जेवर भी मौजूद होंगे।

कीमत

कितनी तय की गई है कपड़ों की कीमत?

प्रशंसक नीलामी के दौरान सऊदी अरब की शाही यात्रा के लिए कैथरीन वॉकर द्वारा डिजाइन किया गया रेशमी क्रेप गाउन खरीद सकेंगे। इसकी कीमत 1.70 से 2.56 करोड़ रुपये के बीच तय की गई है। नीलामीघर का अनुमान है कि केयरिंग ड्रेस 85 लाख, ब्रूस ओल्डफील्ड फ्लोरल सूट 85 लाख, लाल स्की सूट 25 से 42 लाख और एस्काडा सूट 25 से 42 लाख रुपये में बिक सकता है। वर्साचे के कई बेशकीमती कपड़े भी लाखों में बिक सकते हैं।

बयान

हर एक कपड़ा कहता है डायना के एलिगेंस की कहानी

जूलियन ऑक्शन के सह-संस्थापक और कार्यकारी निदेशक मार्टिन नोलन ने कहा, "राजकुमारी डायना की कालातीत शैली उनके निधन के दशकों बाद भी दुनिया को आकर्षित कर रही है। हमें उनके फैशन के अब तक के सबसे समृद्ध संग्रह को नीलाम करने पर गर्व है।" उन्होंने आगे कहा, "ये सभी कपड़े डायना के शाही नवविवाहिता से लेकर वैश्विक स्टाइल आइकन बनने तक के सफर को दर्शाते हैं। हर एक कपड़ा एलिगेंस, ग्रेस और निडर व्यक्तित्व की कहानी कहता है।"