LOADING...
शोहेई ओहतानी द्वारा लगाए गए 176वें होमरन वाली बेसबॉल होगी नीलाम, 1.67 करोड़ रुपये अनुमानित कीमत
शोहेई ओहतानी द्वारा लगाए गए होमरन वाली बेसबॉल होगी नीलाम (तस्वीर: हेरिटेज नीलामी)

शोहेई ओहतानी द्वारा लगाए गए 176वें होमरन वाली बेसबॉल होगी नीलाम, 1.67 करोड़ रुपये अनुमानित कीमत

लेखन अंजली
Aug 15, 2024
11:49 am

क्या है खबर?

शोहेई ओहतानी एक जापानी बेसबॉल पिचर और डेसिग्नेटेड हिटर हैं, जिनके करियर के 176वें होमरन ने उन्हें एक अलग उपलब्धि प्राप्त कराई थी। इसने ओहतानी को किसी जापानी खिलाड़ी द्वारा करियर में सबसे अधिक होमरन के मामले में शीर्ष पर पहुंचा दिया। यह रिकॉर्ड पहले बेसबॉल खिलाड़ी हिदेकी मात्सुई के पास था। ओहतानी के इसी ऐतिहासिक होमरन वाली बेसबॉल की अब ऑनलाइन नीलाम होने जा रही है। आइए नीलामी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

नीलामी घर

किस नीलामी घर द्वारा मांगी जाएगी बोली?

बेसबॉल की ऑनलाइन नीलामी अमेरिका में स्थित हेरिटेज नीलामी घर द्वारा आयोजित की गई है, जो 23 अगस्त से शुरू होकर 25 अगस्त को समाप्त हो जाएगी। इस बेसबॉल की अनुमानित कीमत 2 लाख डॉलर यानी लगभग 1.67 करोड़ रुपये रखी गई है और इसकी शुरूआती बोली 50,000 डॉलर (तकरीबन 41 लाख रुपये) है। अगर आप इस बेसबॉल को खरीदना चाहते हैं तो नीलामी घर की आधिकारिक वेबसाइट www.ha.com पर जाकर ज्यादा से ज्यादा बोली लगाएं।

जानकारी

इसी अप्रैल में ओहतानी ने इस बेसबॉल से मारा था होमरन

नीलामी घर के नीलामीकर्ताओं ने बताया, "ओहतानी ने इस बेसबॉल से अपना 176वां होमरन 21 अप्रैल, 2024 को डोजर स्टेडियम में न्यूयॉर्क मेट्स पर मारा था, जिसे बेसबॉल प्रशंसक जेसन पैटिनो ने पकड़ा था और उनसे नीलामी घर को मिला।" इस सफेद रंग के बेसबॉल पर नीले रंग में 'ऑफिशियल मेजर लीग बेसबॉल' का प्रिंट है और इस पर ओहतानी द्वारा हस्तलिखित 'E6' चिह्न भी है।

Advertisement

अन्य नीलामी

बेसबॉल के महान खिलाड़ी बेब रूथ की हो सकती है रिकॉर्ड तोड़ नीलामी

दिवंगत बेसबॉल खिलाड़ी बेब रुथ की एक जर्सी ने बिकने से पहले ही नीलामी में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं क्योंकि उसकी बोली 1.33 करोड़ डॉलर यानी 111 करोड़ रुपये से अधिक तक पहुंच चुकी है। जर्सी की नीलामी न्यूयॉर्क में स्थित हेरिटेज नीलामी घर द्वारा आयोजित की जा रही है। जर्सी की बिक्री 24 अगस्त को समाप्त होगी और विशेषज्ञों का अनुमान है कि बोली 3 करोड़ डॉलर (करीब 250 करोड़ रुपये) तक बढ़ सकती है।

Advertisement

अन्य नीलामी

राफेल नडाल द्वारा पहनी हुई जर्सी लगभग 95 लाख रुपये में हुई नीलाम 

हाल ही में स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल के द्वारा 2005 फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट के 3 मैचों में पहनी हुई एक जर्सी 1.13 लाख डॉलर यानी लगभग 95 लाख रुपये में नीलाम की गई है। नडाल की जर्सी प्रेस्टीज मेमोरबिलिया द्वारा 2024 समर टेनिस ऑक्शन में नीलाम की गई है। नीलामीकर्ताओं के मुताबिक, यह जर्सी नडाल ने 2005 फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट के 3 मैचों में पहनी थी।

Advertisement