Page Loader
बेसबॉल के महान खिलाड़ी की जर्सी ने नीलामी में तोड़ा रिकॉर्ड, 111 करोड़ रुपये पहुंची बोली
बेब रूथ की जर्सी ने नीलामी में तोड़े सारे रिकॉर्ड

बेसबॉल के महान खिलाड़ी की जर्सी ने नीलामी में तोड़ा रिकॉर्ड, 111 करोड़ रुपये पहुंची बोली

लेखन अंजली
Jul 26, 2024
11:43 am

क्या है खबर?

बेब रूथ अमेरिका के मशहूर बेसबॉल खिलाड़ी थे। 16 अगस्त, 1948 में गले के कैंसर के कारण रूथ की न्यूयॉर्क में मौत हो गई थी, लेकिन दुनियाभर में उनके लाखों प्रशंसक हैं, जो उन्हें आज भी चाहते हैं। इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि दिवंगत खिलाड़ी की एक जर्सी ने बिकने से पहले ही नीलामी में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं क्योंकि उसकी बोली 1.33 करोड़ डॉलर यानी 111 करोड़ रुपये से अधिक तक पहुंच चुकी है।

नीलामी

कहां आयोजित की गई है नीलामी?

जर्सी की नीलामी न्यूयॉर्क में स्थित हेरिटेज नीलामी घर द्वारा आयोजित की जा रही है और इसकी वर्तमान अधिकतम बोली कमीशन और कर शुल्क सहित 1.33 करोड़ डॉलर है। जर्सी की बिक्री 24 अगस्त को समाप्त होगी और विशेषज्ञों का अनुमान है कि बोली 3 करोड़ डॉलर (करीब 250 करोड़ रुपये) तक बढ़ सकती है। नीलामी घर के अधिकारियों का कहना है कि जर्सी के लिए लोग अभी भी उच्चतम बोली से अधिक कीमत लगा सकते हैं।

परिचय

कौन थे रूथ और कब पहनी थी जर्सी?

रूथ का पूरा नाम जॉर्ज हरमन रूथ जूनियर था और उनका जन्म 1895 में हुआ था। उनको 'द सुल्तान ऑफ स्वाट' के नाम से भी जाना जाता था। उन्होंने मुख्य रूप से न्यूयॉर्क यांकीज और बोस्टन रेड सॉक्स के लिए 22 सीजन बेसबॉल खेली थी। वे अपनी शक्तिशाली हिटिंग के लिए जाने जाने थे। उन्होंने इस जर्सी को 1932 वर्ल्ड सीरीज के दौरान पहना था। इस दौरान उन्होंने 4 मैचों की श्रृंखला में जीत हासिल की थी।

पुराना रिकॉर्ड

जर्सी से पहले माइकल जॉर्डन की जर्सी की हुई थी रिकॉर्ड तोड़ नीलामी

रूथ की जर्सी से पहले खेल के कपड़ों की नीलामी के मामले में उच्चतम नीलामी का रिकॉर्ड सितंबर, 2022 में स्थापित किया गया था। उस समय 1998 के NBA फाइनल के पहले गेम में पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन की पहनी हुई जर्सी 10.1 लाख डॉलर (अब के लगभग 8.5 करोड़ रुपये) में बिकी थी। साल 2022 से पहले किसी भी खेल की वस्तु ने कभी भी 10 लाख डॉलर की सीमा पार नहीं की थी।

अन्य नीलामी

18 करोड़ रुपये में बिके थे माइकल जॉर्डन के हस्ताक्षर वाले स्नीकर्स 

माइकल जॉर्डन के प्रसिद्ध एयर जॉर्डन स्नीकर्स को पिछले साल अप्रैल में स्पोर्ट्स फुटवियर की नीलामी में रिकॉर्ड 22 लाख डॉलर (लगभग 18 करोड़ रुपये) में बेचा गया था। इन पर माइकल के हस्ताक्षर भी हो रखे थे और ये अब तक सबसे अधिक कीमत पर बिकने वाले स्नीकर्स थे। बता दें कि माइकल ने ये जूते साल 1998 के NBA फाइनल (बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप) के दौरान अपने छठवें और आखिरी चैंपियनशिप खिताब के दौरान पहने थे।