
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल द्वारा पहनी हुई जर्सी लगभग 95 लाख रुपये में हुई नीलाम
क्या है खबर?
स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल के दुनियाभर में करोड़ों चाहने वाले हैं। उनसे जुड़ी हर चीज बेहद नायब होती है और लाखों-करोड़ों रुपये में बिकती है।
इसी कड़ी में अब उनके द्वारा 2005 फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट के 3 मैचों में पहनी हुई एक जर्सी 1.13 लाख डॉलर यानी लगभग 95 लाख रुपये में नीलाम की गई है।
आइए जानते हैं कि नडाल द्वारा पहनी हुई जर्सी की नीलामी कब और कहां की गई।
नीलामी
कहां हुई नडाल की जर्सी की नीलामी?
नडाल की जर्सी प्रेस्टीज मेमोरबिलिया द्वारा 2024 समर टेनिस ऑक्शन में नीलाम की गई है।
नीलामीकर्ताओं के मुताबिक, यह जर्सी नडाल ने 2005 फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट के 3 मैचों में पहनी थी। इसमें पहला क्वार्टरफाइनल था, जिसे 31 मई, 2005 को नडाल ने डेविड फेरर के खिलाफ जीता था। इसके बाद सेमीफाइनल 3 जून, 2005 को नडाल ने रोजर फेडरर के खिलाफ जीता था, फिर फाइनल मैच 5 जून, 2005 को नडाल ने मारियानो पुएर्ता के खिलाफ खेलकर जीता था।
कीमत
अनुमानित कीमत से ज्यादा में नीलाम हुई जर्सी
यह नीलामी 17 जुलाई को शाम 04:00 बजे से लेकर 4 अगस्त को शाम 09:00 बजे तक जारी रही थी और नीलामीकर्ताओं का अनुमान था कि नडाल की जर्सी 1 लाख डॉलर में बिकेगी।
हालांकि, यह अनुमानित कीमत से ज्यादा 1,13,924 में नीलाम हुई।
जर्सी की बोली की शुरूआत 25,000 डॉलर (करीब 21 लाख रुपये) से की गई थी और 15 बोलियों के बाद इसे खरीददार को दे दिया गया।
उपलब्धियां
नडाल की उपलब्धियां जानिए
नडाल को अब तक के सबसे महान टेनिस खिलाड़ियों में से एक माना जाता है।
उनके पास 14 फ्रेंच ओपन खिताब हैं। इसके अतिरिक्त वह 22 ग्रैंड स्लैम विजेता भी हैं।
बता दें कि ग्रैंड स्लैम में नडाल का जीत-हार का रिकॉर्ड 313-42 का है और वह 30 ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचे है, जिसमें से उन्होंने 22 जीते हैं, जबकि 8 हारे हैं।
नडाल 2 ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भी हैं।
अन्य नीलामी
गैरी प्लेयर द्वारा जीती गई ट्रॉफी लगभग 4 करोड़ रुपये में हुई नीलाम
गैरी जेम्स प्लेयर एक दक्षिण अफ्रीकी सेवानिवृत्त पेशेवर गोल्फर हैं और उन्होंने इंग्लैंड के लंकाशायर में रॉयल लिथम और सेंट ऐनीज ओल्ड लिंक्स में आयोजित 1974 ओपन चैम्पियनशिप में अपने करियर की तीसरी क्लैरट ट्रॉफी जीती थी।
यही ट्रॉफी पिछले महीने अमेरिका के राज्य मैसाचुसेट्स की राजधानी बोस्टन में स्थित गोल्डन एज नीलामी घर द्वारा ऑनलाइन नीलामी में 4,81,068 डॉलर (4 करोड़ से ज्यादा रुपये) में बेची गई।