
रूस: 37 वर्षीय महिला ने सौतेले बेटे के साथ दिया दूसरे बच्चे को जन्म, जानिए मामला
क्या है खबर?
दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता मां-बेटे का माना जाता है। भले ही वह रिश्ता सगा हो या फिर सौतेला।
हालांकि, अब बदलते परिवेश के साथ ये रिश्ते भी बदलते नजर आ रहे हैं और कई विचित्र घटनाएं सामने आ रही हैं। रूस से भी ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
वहां एक महिला ने अपने सौतेले बेटे से ही शादी की और हाल ही में दंपति ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म भी दे दिया।
मामला
क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 37 वर्षीय मरीना बालामाशेवा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। हाल ही में उन्होंने अपने 23 वर्षीय दूसरे पति व्लादिमिर शाविरिन (पूर्व सौतेला बेटा) के साथ दूसरे बच्चे को जन्म दिया है।
मरीना ने नवजात की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए इसकी जानकारी दी। हालांकि, इससे पहले दंपति ने 2021 में ओल्गा नामक बेटी को जन्म दिया था।
बता दें कि मरीना व्लादिमीर की 7 साल की उम्र से देखभाल करती आई हैं।
दूसरी शादी
एक-दूसरे को पसंद करते हैं दंपति
मरीना के मुताबिक, जब सोशल मीडिया पर उन्होंने व्लादिमीर के साथ अपने संबंधों का खुलासा किया था तो बहुत से लोग उन्हें युवा पति की वजह से मेकअप का इस्तेमाल करने के लिए बोलते थे।
इस पर मरीना ने कहा कि वह जैसी भी हैं व्लादिमीर उसे पसंद करता है। उसे इस बात से भी कोई फर्क नहीं पड़ता है कि प्लास्टिक सर्जरी की वजह से उसके शरीर पर निशान है या फैट मौजूद है।
पहली शादी
2007 में हुई थी मरीना की पहली शादी
मरीना की पहली शादी 2007 में एलेक्सी शाविरिन के साथ हुई थी। हालांकि, एलेक्सी की यह दूसरी शादी थी और उस वक्त उनका बेटा व्लादिमीर 7 साल का था।
एलेक्सी ने बताया, "जैसे-जैसे व्लादिमीर बड़ा होता गया, मरीना का व्यवहार भी बदलने लगा। उसने मेरे बेटे को बहल- फुसला कर अपनी तरफ कर लिया। दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए।"
वहीं मरीना का कहना है कि पिछली शादी केवल एक नाटक थी। वह उसमें खुलकर नहीं जी रही थी।
जानकारी
मरीना अपने फॉलोअर्स से अक्सर लेती रहती हैं राय
सोशल मीडिया पर मरीना के 6 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह अक्सर उनसे कहती हैं कि वह अपनी पहली शादी में खुश नहीं थी। ऐसे में क्या उन्हें इस बात का पछतावा होना चाहिए कि उन्होंने परिवार को नष्ट कर दिया। इसका जवाब हां और ना दोनों में हो सकता है।
इसके अलावा मरीना यह भी कहती हैं कि उनके नए पति, जो कभी उनका सौतेला बेटा था, वह अपने बच्चों के लिए एक बेहतरीन पिता है।