रोजर फेडरर का रैकेट 1 करोड़ से ज्यादा रुपये में हुआ नीलाम, जानें खासियत
क्या है खबर?
साल 2022 में टेनिस से सन्यांस ले चुके दिग्गज रोजर फेडरर की लोकप्रियता जरा भी कम नहीं हुई है।
इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2004 में उन्होंने जिस टेनिस रैकेट का इस्तेमाल किया था, वो हाल ही में करोड़ों रुपये में नीलाम हुआ है।
रैकेट की नीलामी 10,000 डॉलर (लगभग 8.69 लाख रुपये) से शुरू हुई थी, जो 26 बोलियों के बाद 118,206 डॉलर यानी 1 करोड़ से ज्यादा रुपये में बिका है।
नीलामी
कहां हुई नीलामी?
रोजर के रैकेट की नीलामी thetennisauction.com नामक वेबसाइट पर हुई थी।
नीलामीकर्ताओं के मुताबिक, रोजर ने इस रैकेट का इस्तेमाल टेनिस टूर्नामेंट 'विंबलडन' के फाइनल में किया था, जिसमें अमेरिकी खिलाड़ी एंडी रोडिक को 4 सेटों में हराकर वे विजेता बने थे। इसे रोजर के करियर की सबसे पहली बड़ी जीत माना जाता है।
ये रैकेट लाल और क्रीम रंग का है और इस पर रोजर के हस्ताक्षर भी हैं।
अन्य वस्तुएं
रिकॉर्ड कीमत पर नीलाम हुआ था जोकोविच का रैकेट
इससे पहले टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और बिली जीन किंग द्वारा इस्तेमाल किया गया रैकेट भी नीलाम किया गया था, जो रिकॉर्डतोड़ कीमत में बिका था। उनका रैकेट एक लाख डॉलर (करीब 86 लाख रुपये) में बिका था।
इस हालिया नीलामी में रोजर द्वारा हस्ताक्षरित एक शर्ट को भी नीलाम किया गया है।
इस रैकेट से पहले उनका 2022 ऑस्ट्रेलियन ओपन रैकेट नीलाम हुआ था, जो 139,700 डॉलर यानी लगभग 1 करोड़ रुपये में बिका था।
उपलब्धियां
फेडरर के करियर की कुछ खास उपलब्धियां
स्विट्जरलैंड के रहने वाले फेडरर ने अपने देश के लिए 2 बार ओलंपिक मेडल भी जीते हैं।
साल 2008 के बीजिंग ओलंपिक में फेडरर ने डबल्स स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था, जबकि साल 2012 के लंदन ओलंपिक में फेडरर ने सिंगल्स में सिल्वर मेडल जीता था।
फेडरर तीसरे सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब (20) जीतने वाले पुरुष टेनिस खिलाड़ी हैं। उनसे ज्यादा खिताब स्पेन के रोजर नडाल (22) और सर्बिया के जोकोविच (21) ने जीते हैं।
अन्य नीलामी
मेसी की जर्सी पेरिस में होगी नीलाम, इतनी है कीमत
लियोनल मेसी द्वारा दिसंबर 1999 में पिब्स 99 टूर्नामेंट के फाइनल के दौरान पहनी गई जर्सी को नीलाम किया जा रहा है, जिसकी अनुमानित कीमत 72 लाख रुपये से लेकर 1.08 करोड़ के बीच है।
यह जर्सी इसलिए खास है, क्योंकि यह आखिरी जर्सी है, जिसे मेसी ने बार्सिलोना की टीम में जाने से पहले अपने गृह देश में हुए एक आधिकारिक मैच में पहना था।
जर्सी को 17 से 26 मार्च, 2025 तक पेरिस में नीलाम किया जाएगा।