विश्व प्रसिद्ध फुटबॉलर लियोनल मेसी की जर्सी पेरिस में होगी नीलाम, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
लियोनल मेसी का नाम दुनिया के सबसे दिग्गज फुटबॉल खिलाडियों की सूची में शुमार होता है। उनके दुनियाभर में करोड़ों चाहने वाले हैं और फुटबॉल का नाम लेते ही सबके मन में उनकी छवि आती है।
मेसी से जुड़ी सभी वस्तुओं को बेहद कीमती माना जाता है, जिन्हें हासिल करने के लिए प्रशंसक करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं।
इसी कड़ी में अब उनकी एक जर्सी नीलाम होने वाली है, जो उनके करियर में खासा महत्व रखती है।
जर्सी
क्या है इस जर्सी की खासियत?
इस बेशकीमती जर्सी को मेसी ने दिसंबर 1999 में पिब्स 99 टूर्नामेंट के फाइनल के दौरान पहना था। अर्जेंटीना के इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी के करियर का यह बेहद महत्वपूर्ण क्षण था।
यह इसलिए भी खास है, क्योंकि यह आखिरी जर्सी है, जिसे मेसी ने बार्सिलोना की टीम में जाने से पहले अपने गृह देश में हुए एक आधिकारिक मैच में पहना था।
आइए जानते हैं कि इस जर्सी को कब और कहां नीलाम किया जाने वाला है।
नीलामी
पेरिस में होने वाली है इस जर्सी की नीलामी
फुटबॉल जगत की इस दुर्लभ वस्तु को 17 से 26 मार्च, 2025 तक पेरिस में नीलाम किया जाएगा। इस नीलामी का आयोजन बोनहम्स कॉर्नेट डी सेंट नामक ब्रिटिश नीलामी घर द्वारा करवाया जा रहा है।
यह पहली बार है कि इस नीलामी घर ने पेरिस में खेल से जुड़ी यादगार वस्तुओं को बेचने का फैसला किया है।
नीलामीकर्ताओं का अनुमान है कि इस नायाब जर्सी की कीमत 72 लाख रुपये से लेकर 1.08 करोड़ रुपये के बीच लग सकती है।
अन्य वस्तुएं
अन्य खेलों से जुड़ी वस्तुओं की भी लगाई जाएगी बोली
इस नीलामी में फुटबॉल, रग्बी, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, साइकिलिंग, टेनिस, फॉर्मूला 1 और ओलंपिक सहित कई खेलों से जुड़ी वस्तुएं भी शामिल होंगी।
इन खेलों के दौरान इस्तेमाल हुई जर्सी, शॉर्ट्स, गेंद, जूते जैसी चीजों के साथ-साथ ट्रॉफियों और पदकों की भी नीलामी करवाई जाएगी।
हालांकि, इस बीच, मुख्य आकर्षण मेसी की जर्सी को ही माना जा रहा है। नीलामीकर्ताओं को उम्मीद है कि उसकी कीमत अनुमानित कीमत से अधिक ही लगेगी।
नीलामी घर
8 करोड़ में नीलाम हुआ था मेसी के करियर से संबंधित तौलिया
यह पहली बार नहीं है कि बोनहम्स कॉर्नेट डी सेंट नीलामी घर ने मेसी के करियर से जुड़ी किसी चीज को नीलाम किया हो।
मई 2024 में इसने एक तौलिया बेचा था, जिस पर बार्सिलोना के खेल निदेशक ने मेसी को अपनी टीम का हिस्सा बनाने का इरादा लिखा था।
यह नायाब तौलिया 8 करोड़ रुपये से भी अधिक कीमत पर नीलाम हुआ था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मेसी की इस जर्सी पर प्रशंसक कितने रुपये खर्च करेंगे।