रोजर फेडरर के कपड़ों की हो रही ऑनलाइन नीलामी, 29 लाख रुपये में बिकने की उम्मीद
क्या है खबर?
पिछले साल ही टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर ने संन्यास लिया है।
उन्होंने लेवर कप के रूप में अपना आखिरी टूर्नामेंट खेला था, लेकिन रोजर की लोकप्रियता जरा भी कम नहीं हुई है और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 20वें प्रमुख खिताबी मुकाबले में पहने गए उनके कपड़े एक ऑनलाइन नीलामी में बिकने जा रहे हैं।
ये कपड़े रोजर ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलियन ओपन मैच के दौरान पहने थे।
कीमत
कपड़ों के 29 लाख रुपये में बिकने की उम्मीद
यह नीलामी प्रेस्टीज मेमोरैबिलिया नीलामी घर द्वारा आयोजित की गई है आप खिलाड़ी के कपड़ों को उनकी आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
प्रेस्टीज मेमोरैबिलिया ने मीडिया को बताते हुए कहा, "नाइकी निर्मित रोजर के कपड़े 35,000 डॉलर यानी करीब 29 लाख रुपये में बिकने की उम्मीद है।"
इन कपड़ों में एक सफेद रंग की टी-शर्ट और शॉर्ट्स है और दोनों पर ही रोजर के हस्ताक्षर हो रखे हैं। इस नीलामी की बोली 8 अक्टूबर को बंद होगी।
अन्य नीलामी
पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन के स्नीकर्स 18 करोड़ रुपये में बिके
अमेरिका के बास्केटबॉल के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल जॉर्डन के प्रसिद्ध एयर जॉर्डन स्नीकर्स को इसी साल अप्रैल में स्पोर्ट्स फुटवियर की नीलामी में 22 लाख डॉलर (लगभग 18 करोड़ रुपये) में बेचा गया।
अंतरराष्ट्रीय स्नीकर बिक्री में इन जूतों ने सबसे अधिक कीमत में बिकने का नया रिकॉर्ड कायम किया।
बता दें कि माइकल ने ये जूते साल 1998 के NBA फाइनल (बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप) के दौरान अपने छठे और आखिरी चैंपियनशिप खिताब के दौरान पहने थे।
जानकारी
इन मशहूर खिलाडियों की यादगार वस्तुएं भी हुई नीलाम
इसी साल अप्रैल में ही अमेरिकन बेसबॉल खिलाड़ी बेबे रुथ द्वारा इस्तेमाल किया गया एक बल्ला 1.85 लाख डॉलर में बिका, जबकि मई 2022 में फुटबॉल के दिग्गज डिएगो माराडोना द्वारा पहनी गई जर्सी लगभग 9.28 लाख डॉलर में बिकी।
माइकल
माइकल जैक्सन की टोपी हो रही नीलाम
खिलाड़ियों के अलावा संगीत और डांस की हस्तियों की यादगार वस्तुएं भी नीलामी का हिस्सा बन रही हैं।
हाल ही में पेरिस की एक नीलामी में माइकल जैक्सन की टोपी को नीलाम किया जा रहा है।
यह नीलामी पेरिस के होटल ड्राउट में 26 सितंबर को होगी और माइकल की इस ब्लैक फेडोरा टोपी 64,000-107,000 डॉलर यानी लगभग 53 से 89 लाख रुपये के बीच के बिकने की उम्मीद है।