अमेरिका: चोरी का सामान ले जाने में मदद के लिए चोरों ने बुलाई पुलिस
अमेरिका में एक बेहद अजीब मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी। यहां एक कपल बंद घर में चोरी करने पहुंचा था, लेकिन चोरी का सामान ज्यादा हो गया, जिसके बाद उन्होंने चोरी का सामान उठाकर एयरपोर्ट तक पहुंचाने में मदद करने के लिए पुलिस को ही कॉल कर दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्या किया, आइए जानते हैं।
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लोरिडा के पोइनसियाना में 23 वर्षीय मार्टिन गोंजालेज-गार्सिया और 22 वर्षीय आशियालिज रोल्डन-ओस्कैसियो एक बंद घर देखकर उसमें चोरी करने के लिए पहुंच थे। दोनों ने मिलकर वहां से ढेर सारी चीजें इकट्ठा कर लीं, लेकिन जब चोरी का सामान ज्यादा हो गया तो ओस्कैसियो ने मदद के लिए 911 पर कॉल लगा दी। इसके बाद पुलिस की तरफ से फोन उठा लिया गया, लेकिन महिला ने कुछ नहीं बोला।
कॉल पर किसी के न बोलने पर लोकेशन पर पहुंची पुलिस
पोल्क काउंटी शेरिफ के कार्यालय के अधिकारियों को यह बात अजीब लगी कि फोन लगाकर कोई कुछ बोला नहीं, इसलिए उन्होंने लोकेशन पर जाने का फैसला लिया। पुलिस के मुताबिक, जब वह वहां पहुंचे तो घर बंद था, लेकिन अंदर से उन्हें आवाजें सुनाई दीं। इसके बाद पुलिस दरवाजा अनलॉक करके घर के अंदर चली गई और कपल को पकड़ लिया। कपल पहले भी कई जगह चोरी कर चुका था, इसलिए पुलिस ने उन्हें तुरंत पहचान लिया।
कपल ने बताई पुलिस को फोन करने की वजह
पुलिस के पूछताछ करने पर कपल ने बताया कि वे जानते थे कि उनके पास घर के अंदर जाने या रहने की अनुमति नहीं थी, लेकिन ठंड से बचने के लिए उन्हें अंदर आना पड़ा था। महिला ने पुलिस को बताया कि उन्होंने फोन इसलिए किया था ताकि उनके लूटे हुए सामान के साथ पुलिस उन्हें एयरपोर्ट तक पहुंचा दे और फिर वह वहां से न्यूयॉर्क जा सकें।
मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने कपल की मदद की और उन्हें सवारी भी दी, लेकिन यह सवारी एयरपोर्ट के लिए बल्कि जेल के लिए थी। पुलिस ने कपल के खिलाफ घर में चोरी करने का केस दर्ज किया है। इसके साथ ही पुलिस ने पाया कि कपल के पास मेडिकल मारिजुआना कार्ड नहीं था, इसलिए उन्होंने कपल पर भांग और नशीली दवाएं रखने का केस भी दर्ज किया है।