अमेरिका: स्पाइडर मैन की सबसे पहली कॉमिक बुक की दुर्लभ प्रति 11 करोड़ रुपये में बिकी
स्पाइडर मैन मार्वल कॉमिक्स का एक काल्पनिक सुपरहीरो है। इसकी लोकप्रियता इतनी है कि मार्च, 1963 में प्रकाशित 'द अमेजिंग स्पाइडर-मैन #1' नामक स्पाइडर मैन की पहली कॉमिक बुक एक नीलामी में 13.8 लाख डॉलर (लगभग 11 करोड़ रुपये) में बिकी है। यह कॉमिक बुक ग्रेडिंग सर्विस सर्टिफाइड गारंटी कंपनी (CGC) द्वारा दी गई नियर मिंट/मिंट रेटिंग वाली 'द अमेजिंग स्पाइडर-मैन #1' की केवल 2 प्रतियों में से एक है। आइए इस नीलामी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कहां हुई नीलामी?
अमेरिका में टेक्सास के डलास शहर स्थित हेरिटेज नीलामी घर द्वारा बेची गई इस कॉमिक को CGC द्वारा 9.8 ग्रेड प्राप्त है। CGC के अध्यक्ष मैट नेल्सन ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया, "आज के बाजार में एक खरीदार के लिए 9.8 ग्रेड की कोई किताब खरीदना जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर हो सकता है।" इस वजह से हाल ही में बिकी स्पाइडर मैक कॉमिक को दुर्लभ माना गया है।
मार्वल कॉमिक्स की सबसे शानदार कॉमिक
कलाकार स्टीव डिटको और लेखक स्टेन ली द्वारा निर्मित पीटर पार्कर (स्पाइडर मैन) को पहली बार मार्वल द्वारा प्रकाशित एक संकलन कॉमिक बुक में अगस्त, 1962 में पेश किया था। इसके कुछ महीनों बाद स्पाइडर मैन की खुद की सीरीज आई और तब से इसके 900 से अधिक अंक प्रकाशित हो चुके हैं। 'द अमेजिंग स्पाइडर मैन #1' की प्रति को 'क्यूरेटर पेडीग्री' किताब माना जाता है, जिसका मतलब है कि यह अच्छी तरह से संरक्षित कॉमिक है।
वंडर वुमन की कॉमिक बुक भी 12 करोड़ में बिकी
इस नीलामी में स्पाइडर मैन की कॉमिक के अलावा शोकेस #4 नामक कॉमिक भी शामिल थी, जिसमें बैरी एलन (द फ्लैश) को पहली बार दर्शाया गया था। यह कॉमिक लगभग 7 करोड़ रुपये में बिकी। इसके अतिरिक्त साल 1942 की 'ऑल स्टार कॉमिक्स नंबर 8' की एक प्रति लगभग 12 करोड़ रुपये में बिकी। इसमें वंडर वुमन की पहली प्रस्तुति थी। इसके साथ ही नीलामी में एडगर राइस बरोज की ऑल स्टोरी की एक कॉमिक भी शामिल रही।
नीलाम हुई कॉमिक स्पाइडर मैन की असल कहानी को बताती है- मैट
CGC के अध्यक्ष मैट ने इस साल की पहली मिलियन डॉलर कॉमिक बुक बिक्री पर खुशी जताते हुए कहा कि 'द अमेजिंग स्पाइडर मैन #1' और 'ऑल स्टार कॉमिक्स नंबर 8' की रिकॉर्ड तोड़ कीमतें संग्रहकों के साथ इनके गहरे संबंध का प्रमाण है। उन्होंने यह भी बताया कि 'द अमेजिंग स्पाइडर मैन #1' स्पाइडर मैन की असल कहानी को बतातr है और इसमें पहला 'फैंटास्टिक फोर क्रॉसओवर' पेश किया गया है।