अमेरिका: राजकुमारी डायना की यह पोशाक नीलामी में 9.14 करोड़ रुपये में बिकी
क्या है खबर?
ब्रिटेन की पूर्व राजकुमारी डायना भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन आज भी उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है।
इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके द्वारा पहनी गई एक पोशाक अमेरिका में हाल ही में हुई एक नीलामी में 9.14 करोड़ रुपये में बिकी है।
बैलेरीना-लंबाई वाली यह पोशाक मखमली काले रंग की है, जिसमें नीले रंग के सितारों की कढ़ाई की गई है और इसके नीचे नीली रंग की स्कर्ट है।
नीलामी
अनुमानित कीमत से 11 गुना अधिक में बिकी पोशाक
लॉस एंजेलिस स्थित जूलियन ऑक्शन्स ने बीते कल यानी 18 दिसंबर को राजकुमारी की पोशाक की नीलामी की है।
इसमें यह पोशाक 11 लाख डॉलर यानी 9.14 करोड़ रुपये में बिकी है, जो अनुमान से 11 गुना अधिक है।
इस नीलामी ने राजकुमारी के एक पुराने गाउन की कीमत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो 5 करोड़ रुपये में बिका था।
इससे जूलियन ने राजकुमारी द्वारा पहनी गई सबसे महंगी पोशाक को बेचने का रिकॉर्ड बना लिया है।
जानकारी
राजकुमारी ने 2 बार पहनी थी यह पोशाक
जूलियन नीलामी घर ने पोशाक के बारे में बताया, "राजकुमारी की इस पोशाक को डिजाइनर जैक्स अजागुरी द्वारा डिजाइन किया गया था, जिसे राजकुमारी ने सबसे पहली बार 1985 में फ्लोरेंस में पहनी थी।"
इसके बाद राजकुमारी ने एक साल बाद वैंकूवर की यात्रा के दौरान भी यही पोशाक पहनी थी।
नीलामी घर ने यह भी कहा कि यह पोशाक राजकुमारी की शाही सुंदरता और खूबसूरती को दर्शाती है।
बयान
"आज भी फैशन आइकन बनी हैं राजकुमारी"
शाही परिवार के स्टाइल पर नजर रखने वाली विशेषज्ञ एलिजाबेथ होम्स ने बताया, "इतने सालों बाद भी राजकुमारी की यह पोशाक इतनी ज्यादा कीमत में बिकी है, जो हैरानी वाली बात है। मुझे लगता है कि लोगों के लिए आज भी राजकुमारी एक फैशन आइकन बनी हुई हैं।"
बता दें कि नीलामी में राजकुमारी की इस पोशाक के अलावा एक गुलाबी शिफॉन ब्लाउज को भी 3.16 करोड़ रुपये में बेचा गया, जिसे उन्होंने 1981 में अपनी सगाई में पहना था।
अन्य नीलामी
9 करोड़ रुपये में बिक चुका है राजकुमारी का यह स्वेटर
इससे पहले न्यूयॉर्क के नीलामी घर सोथबी ने राजकुमारी डायना का एक स्वेटर अपनी नीलामी में शामिल किया था।
नीलामी में यह स्वेटर 9 करोड़ रुपये से भी अधिक कीमत में बिका था और इसे बिकने में महज 15 मिनट का समय लगा था।
सोथबी के मुताबिक, राजकुमारी के इस स्वेटर की शुरुआती अनुमानित कीमत 41-66 लाख रुपये रखी गई थी, लेकिन नीलामी में यह 13 गुना अधिक में बिका था, जिससे सभी हैरान थे।