न्यूयॉर्क: राजकुमारी डायना का स्वेटर नीलामी में 9 करोड़ रुपये से भी ज्यादा में बिका
ब्रिटेन की पूर्व राजकुमारी डायना को एक बार 1981 की गर्मियों में ब्लैक शीप स्वेटर पहने देखा गया था, जिससे वह चर्चा का विषय बन गई थीं। इस साल मार्च में इस स्वेटर को न्यूयॉर्क के नीलामी घर सोथबी ने अपनी नीलामी में शामिल किया था, जिसके कारण ये एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है। इसका कारण है कि यह स्वेटर 9 करोड़ रुपये से भी अधिक कीमत में बिका है।
अनुमान से 13 गुना अधिक कीमत पर बिका स्वेटर
सोथबी ने इस स्वेटर को ऑनलाइन नीलामी की चीजों में शामिल किया था और इसकी शुरुआती अनुमानित कीमत 41 लाख से 66 लाख रुपये रखी गई थी। हालांकि, यह अनुमानित कीमत से 13 गुना अधिक में बिका है और इसे बिकने में महज 15 मिनट का समय लगा। बोली लगाने वालों के बीच कड़ी लड़ाई के बाद यह स्वेटर 10 लाख डॉलर यानी 9 करोड़ रुपये से भी अधिक में बेचा गया, जिसमें फीस और कमीशन शामिल हैं।
राजकुमारी डायना के किसी भी परिधान की अब तक की सबसे अधिक कीमत
सोथबी के अनुसार, यह राजकुमारी डायना के किसी परिधान के लिए नीलामी में चुकाई गई अब तक की सबसे ऊंची कीमत है। जनवरी में उनके इन्फैंटा-स्टाइल बॉल गाउन को 4 करोड़ रुपये में बेचा गया था, फिर भी अब तक का उनका सबसे मूल्यवान परिधान स्वेटर है। बता दें कि साल 1979 में निटवेअर ब्रांड वार्म एंड वंडरफुल नामक कंपनी के मालिकों सैली मुइर और जोआना ओसबोर्न ने इस स्वेटर को डिजाइन किया था।
राजकुमारी डायना को केवल 2 बार पहना था स्वेटर
इस लाल ऊनी स्वेटर में सफेद भेड़ों की कतार में एक काली भेड़ का डिजाइन है। इसे राजकुमारी डायना ने पहले एक पोलो मैच के दौरान पहना था, जब वह 20 वर्ष की थीं। साल 1981 में अपनी शादी से एक महीने पहले उन्होंने किंग चार्ल्स III के पोलो मैच में इसे पहनने का फैसला किया था। इसके एक साल बाद 1982 में राजकुमारी ने सार्वजनिक रूप से एक पोलो मैच के दौरान ही स्वेटर को दूसरी बार पहना था।
किंग एडवर्ड सप्तम के लिए तैयार की गई दुर्लभ चायदानी की हो रही नीलामी
इसी महीने किंग एडवर्ड सप्तम के लिए तैयार की गई एक दुर्लभ चायदानी को भी नीलाम किया जा रहा है। रॉबिन टीपॉट (दुलर्भ चायदानी) को साल 1901 में यूनाइटेड किंगडम (UK) के किंग एडवर्ड सप्तम के लिए उपहार के रूप में वेल्स की राजकुमारी ने बनवाया था। अब इस चायदानी को 19 सितंबर को इंग्लैंड के सैलिसबरी में वूली और वालिस नीलामी घर में बेचा जाने वाला है।
राजकुमारी डायना कौन थीं?
राजकुमारी डायना ब्रिटिश शाही परिवार की सदस्य थीं और उनकी शादी ब्रिटेन के वर्तमान किंग चार्ल्स III से हुई थी। वह अपने समय की सबसे प्रमुख हस्तियों में से एक थीं और अपने फैशन से लेकर शाही परिवार की सदस्य होने के कारण वह सुर्खियों में रहती थीं। 31 अगस्त, 1997 को पेरिस में एक कार दुर्घटना के दौरान राजकुमारी डायना का निधन हो गया था।