LOADING...
अमेरिका: कौन हैं जैकी मिलर जेम्स, जिन्होंने कोमा में होते हुए बच्ची को जन्म दिया? 
मां ने कोमा में रहते हुए बच्ची को दिया जन्म

अमेरिका: कौन हैं जैकी मिलर जेम्स, जिन्होंने कोमा में होते हुए बच्ची को जन्म दिया? 

लेखन अंजली
Jul 03, 2023
07:10 pm

क्या है खबर?

डिलीवरी के समय गर्भवती महिला को अत्यधिक दर्द का सामना करना पड़ता है, लेकिन अगर मां को पता ही न चले कि उसने बच्चे को जन्म दे दिया है? हाल ही में ऐसा मामला सामने आया है। लाइफस्टाइल और ब्यूटी इंफ्लुएंसर जैकी मिलर जेम्स ने कोमा में रहते हुए एक बच्ची को जन्म दिया। वह धमनीविस्फार से ग्रसित हैं और इसके कारण उन्हें मेडिकल कोमा में रखा गया। आइए इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।

मामला

कोमा में रहते हुए जैकी ने बच्ची को दिया जन्म

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, अमेरिका की रहने वाली जैकी 9 माह की गर्भवती थीं और बच्चे को जन्म देने से एक सप्ताह दूर थीं, तभी उनके पति ने उन्हें अपने घर के फर्श पर बेहोश पाया। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी जान बचाने और बच्ची को जन्म देने के लिए एक ही समय में सी-सेक्शन और मस्तिष्क की सर्जरी की गई। बता दें कि जैकी की मस्तिष्क सर्जरी का कारण धमनीविस्फार नामक मस्तिष्क की समस्या है।

पोस्ट

तेजी से हो रही है जैकी की रिकवरी

जन्म के बाद बच्ची को NICU में 12 दिन रखा गया और जैकी को एक महीने के बाद होश आया, लेकिन वह पूरी तरह से ठीक नहीं हैं। जैकी के इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए उनके पति ऑस्टिन जेम्स ने बताया कि जैकी को देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूरोलॉजिकल अस्पतालों में से एक में ले जाया जा रहा है। डॉक्टर उसकी नई जांचों से खुश हैं और उसकी रिकवरी तेजी से हो रही है।

Advertisement

परिचय

जैकी मिलर जेम्स कौन हैं? 

लाइफस्टाइल और ब्यूटी इंफ्लुएंसर बनने से पहले जैकी ने 6 साल तक बेवर्ली हिल्स में एक प्लास्टिक सर्जन के तौर पर काम किया था। इसके अतिरिक्त वह विभिन्न कलाकारों के लिए बैकअप डांसर के रूप में काम कर चुकी हैं। जब जैकी को धमनीविस्फार फटने का अनुभव हुआ तो इसके कारण उनके मस्तिष्क में गंभीर रक्तस्राव हुआ, जिसके कारण वह कोमा में चली गई थीं।

Advertisement

समस्या

धमनीविस्फार क्या है?

धमनीविस्फार से ग्रस्त व्यक्ति के मस्तिष्क की धमनी का कोई हिस्सा रक्त के जमाव के कारण फूल जाता है, जो सिर के बाहर से गांठ या फफोले की तरह दिखाई देता है। जब इसमें से एन्यूरिज्म लीक हो जाता है या यह फट जाता है तो यह मस्तिष्क में रक्तस्राव का कारण बनता है। इसकी वजह से स्ट्रोक और कोमा का खतरा बढ़ जाता है।

Advertisement