उत्तराखंड: नशे में धुत व्यक्ति सांड पर बैठकर सड़कों पर घूमा, देखें वीडियो
क्या है खबर?
शराब के नशे में व्यक्ति कब क्या कर दे, कुछ नहीं कहा जा सकता है। ऐसा ही कुछ उत्तराखंड के ऋषिकेश में भी घटित हुआ।
यहां एक व्यक्ति नशे में सांड पर चढ़कर सड़कों पर घूमने लगा और उसकी वीडिया तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
यह वीडियो आधी रात के बाद रिकॉर्ड की गई थी क्योंकि इसमें अधिकांश दुकानें बंद थीं। जिसने भी आदमी की इस अजीबोगरीब हरकत को देखा, वो हैरान रह गया।
मामला
पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ की कानूनी कार्रवाई
उत्तराखंड पुलिस ने सोमवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि वायरल वीडियो का पता लगने पर उसने ऋषिकेश के तपोवन इलाके की सड़कों पर शराब के नशे में सांड की सवारी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
उसने आगे कहा, 'शराब के नशे में युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जानवरों के साथ दुर्व्यवहार न करने की चेतावनी दी गई है।' पुलिस ने ट्विटर पर घटना का वीडियो भी शेयर किया है।
ट्विटर पोस्ट
उत्तराखंड पुलिस का ट्विटर पोस्ट
05 मई की देर रात्रि तपोवन ऋषिकेश में नशे में युवक के सांड के ऊपर सवार होने संबंधी सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेते हुए युवक के विरुद्व वैधानिक कार्यवाही करते हुए युवक को चेतावनी दी गयी कि पशुओं के साथ भविष्य में इस प्रकार दुर्व्यवहार न करें। pic.twitter.com/VrSxRdhqJX
— उत्तराखण्ड पुलिस - Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) May 8, 2023
चेतावनी
पुलिस ने ऐसे स्टंट को लेकर दी चेतावनी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो में दिख रहे शख्स ने आधी रात को सांड की सवारी कर जानवर के साथ बदसलूकी करते हुए वायरल वीडियो बनाने की कोशिश की।
पुलिस ने न केवल लोगों को इस तरह के स्टंट के खिलाफ चेतावनी दी, बल्कि जनता को 5 मई को हुई पूरी घटना के बारे में भी सूचित किया।
इसके बाद लोगों ने कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस की सराहना की और आरोपी व्यक्ति की आलोचना की।
प्रतिक्रियां
व्यक्ति की हरकत को देख लोग दे रहे विभिन्न प्रतिक्रियाएं
अभी तक यह बात सामने नहीं आया है कि आरोपी व्यक्ति कौन था, लेकिन उसकी वायरल वीडियो को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं।
जहां कई लोगों ने इसे आपत्तिजनक पाया, वहीं कुछ ने जल्लीकट्टू से तुलना की और तर्क दिया कि युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए थी।
जल्लीकट्टू एक ऐसा खेल है, जिसमें सांडों को भीड़ में छोड़ दिया जाता है और प्रतिभागी उनके पीछे के कूबड़ को पकड़ने का प्रयास करते हैं। ये बेहद हिंसक होता है।
अन्य मामला
इंदौर में भी नशे की हालत में एक व्यक्ति ने किया हंगामा
यह पहली बार नहीं है जब किसी व्यक्ति ने नशे की हालत में कुछ अजीब किया हो। इससे पहले पिछले ही महीने मध्य प्रदेश के इंदौर के परदेशीपुरा में नशे में धुत व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ़ गया और कई घंटों तक हंगामा किया।
स्थानीय लोगों के उसे नीचे उतारने के लिए काफी कोशिश की, लेकिन वह टैंक के ऊपर इधर-उधर भटकता रहा।
आखिरकार पुलिस नगर निगम कर्मियों की मदद से युवक को नीचे उतारने में सफल रही।