
उत्तर प्रदेश: मेरठ में 'संस्कारी चोर' ने देवताओं को प्रणाम कर मूर्ति चोरी की, देखें वीडियो
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक चोर ने मंदिर में चोरी करने से पहले देवताओं को प्रणाम किया और बड़ी सफाई से मूर्ति चोरी की।
घटना 12 मार्च को भावनपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर इलाके में हुई। घटना के बाद मंदिर के अंदर की CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर आई है, जिसमें चोर की हरकत दिख रही है।
पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए चोर की तलाश शुरू कर दी है।
चोरी
प्राचीन मंदिर से हुई है चोरी
CCTV फुटेज में दिख रहा है कि एक चोर मंदिर में झोला लेकर प्रवेश करता है और सबसे पहले देवताओं को झुककर प्रणाम करता है।
इसके बाद बाहर निकलकर कुछ देखता है और जल्दी से शिवलिंग पर लगे तांबे के नागदेवता की मूर्ति को उठाकर झोले में रख लेता है।
सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि यह इलाके का प्राचीन मंदिर है।
ट्विटर पोस्ट
मेरठ में दिखा संस्कारी चोर
एक चोर ऐसा भी !!#यूपी के #मेरठ में मंदिर में हाथ जोड़कर युवक ने की चोरी !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) March 12, 2024
शिवलिंग से नाग की मूर्ति की चोरी !!
चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद !!
CCTV के आधार पर चोर की तलाश में जुटी !!
थाना भावनपुर के गांव अब्दुल्लापुर की घटना !!#viralvideo #up #Meerut @Uppolice… pic.twitter.com/DvSMTNlrTj