पोकेमॉन जैसा चिप्स हुआ नीलाम, लगभग 76 लाख रुपये में बिका
क्या है खबर?
इस समय यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि कुछ पोकेमॉन कार्ड हजारों में बिक जाते हैं, लेकिन ये पोकेमॉन से जुड़ी एकमात्र चीज नहीं है, जो अधिक कीमतों पर बिक रही हैं।
पोकेमॉन हमेशा से लोकप्रिय रहा है और पिछले कुछ सालों में संग्राहकों के बीच इसकी लोकप्रियता आसमान छू रही है।
इसी श्रेणी में पोकेमॉन जैसा दिखने वाला एक चिप्स भी शामिल हो गया है, जो लाखों रुपये में नीलाम हुआ।
आइए जानें कि नीलामी कहां हुई।
नीलामी
कहां हुई नीलामी?
आमतौर पर लोग चिप्स के पैकेट में मौजूद चीजें खा लेते है, फिर भले उनका आकार कैसा भी हो।
हालांकि, एक व्यक्ति द्वारा खरीदे गए एक चीटोस के पैकेट से चारिजार्ड पोकेमॉन जैसा चिप्स निकला।
इस चिप्स की नीलामी अमेरिका के न्यू जर्सी में स्थित गोल्डिन नाम के नीलामीघर द्वारा ऑनलाइन की गई है, जिसकी शुरूआती बोली 275 डॉलर यानी लगभग 23,000 रुपये थी, जो कि 16 बोलियों के बाद 88,000 डॉलर (लगभग 76 लाख रुपये) में बिका।
संग्राहक
साल 2024 में इस चिप्स ने बटोरी थी काफी सुर्खियां
पोकेमॉन के आकार का यह मसालेदार चिप्स काफी ज्यादा चर्चा का विषय बन गया, लेकिन इसे सबसे पहले जॉर्जिया के फर्स्ट एंड गोल कॉलेक्टिबल्स द्वारा संरक्षित किया गया और साल 2024 के अंत में सोशल मीडिया पर इसकी लोकप्रियता में उछाल आया।
अप्रैल 2024 फर्स्ट एंड गोल कॉलेक्टिबल्स ने इंस्टाग्राम पर साझा किया, 'हमारे पास लगभग 5 साल से चीटोजार्ड है, जो हमें अब एक तिजोरी को साफ करते हुए मिला है।'
प्रतिक्रियाएं
इस नीलामी को लेकर लोगों ने जाहिर की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
इंस्टाग्राम पर नीलामी के बारे में कमेंट करते हुए लोग कई प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं।
एक व्यक्ति ने लिखा, 'मैं अभी दुनिया से निराश हूं क्योंकि इस चीज को खरीदने में किसी ने लाखों रुपये खराब किए हैं।'
एक अन्य यूजर ने मजाक में लिखा, 'जिस व्यक्ति ने आखिरकार इतनी भारी कीमत पर चीटोजार्ड खरीदा है, वो वही व्यक्ति होगा, जिसने दीवार पर टेप से चिपके केले को खरीदा था।'
अन्य नीलामी
दीवार पर टेप से चिपका हुआ केला 52 करोड़ से ज्यादा रुपये में बिका
पिछले साल नवंबर में दीवार पर चिपका एक केला 52 करोड़ से ज्यादा रुपये में बिका था, जिसकी नीलामी न्यूयॉर्क के सोथबी नीलामी घर द्वारा ऑनलाइन आयोजित की गई थी।
बता दें कि दीवार पर टेप से चिपका केला इटली के कलाकार मौरिजियो कैटेलन की 'केला आर्ट' है, जिसे उन्होंने 'कॉमेडियन' नाम दिया है।
नीलामी घर के समकालीन कला के प्रमुख डेविड गैल्परिन ने बताया था कि कॉमेडियन मौरिजियो के सबसे प्रतिष्ठित कार्यों में से एक है।