
88 वर्षीय बुजुर्ग ने पास किया ग्रेड 8 पियानो, 67 साल पहले किया था ग्रेड 7
क्या है खबर?
88 वर्ष की आयु तक हममें से अधिकांश लोग आराम की अवस्था में होते हैं, लेकिन इंग्लैंड के रेवरेंड एवलेघ नामक व्यक्ति ने ग्रेड 8 पियानो की परीक्षा अच्छे नंबरो से पास कर ली। उन्होंने 67 साल पहले ग्रेड 7 पियानो परीक्षा पास की थी।
ब्रिडलिंगटन के पास किल्हम के ईस्ट यॉर्कशायर गांव में रहने वाले सेवानिवृत्त एवलेघ अपनी इस उपलब्धि को लेकर बहुत गर्व की अनुभूति कर रहे हैं।
आइए इस मामले के बारे में विस्तार से जानें।
मामला
पियानो से मस्तिष्क को सक्रिय रखने में मिलती है मदद- एवलेघ
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, एवलेघ ने कहा कि जब उनकी कहानी उनके स्थानीय BBC रेडियो स्टेशन, टेलीविजन और उनके स्थानीय अखबार में छपी तो वे लोगों की दिलचस्पी से अभिभूत हो गए।
उन्होंने आगे कहा, "मुझे आश्चर्य है कि देश-दुनिया की इतनी खबरों के बीच मेरी कहानी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।"
एवलेघ ने पियानो को अपना सच्चा मित्र बताया क्योंकि उससे उन्हें अपने मस्तिष्क को सक्रिय रखने में मदद मिलती है।
बयान
पत्नी और बेटी ने एवलेघ को ग्रेड 8 पियानो की परीक्षा देने के लिए मनाया
एवलेघ ने बताया कि वह बचपन में एक आदर्श पियानो छात्र नहीं थे और उन्हें हमेशा अभ्यास न करने के लिए डांटा जाता था, लेकिन कार्डिफ विश्वविद्यालय में जब उनकी मुलाकात अपनी पत्नी ब्रेंडा से हुई तो उन्होंने पियानो को और अधिक गंभीरत से लेने का फैसला किया।
उन्होंने आगे बताया कि ब्रेंडा और उनकी बेची जेनी ने ही उन्होंने ग्रेड 8 पियानो की परीक्षा देने के लिए राजी किया था और फिर उन्होंने इसकी तैयारी शुरू कर दी।
परीक्षा
लगभग 7 दशक के बाद एवलेघ ने पास की ग्रेड 8 पियानो परीक्षा
एवलेघ ने ग्रेड 7 पियानो की परीक्षा देने के लगभग 7 दशक के बाद ग्रेड 8 पियानो की परीक्षा को पास किया, जिसकी तैयारी में उन्हें 6 महीने लगे।
एवलेघ ने अपने जैसे मेहनत करने वाले लोगों को सलाह देते हुए कहा, "जरूरी यह है कि किसी तरह की रचनात्मकता को बनाए रखा जाए, जरूरी नहीं कि वो पियानो ही हो। मैं नहीं कहता कि लोग मेरी तरह ग्रेड 8 पियानो की परीक्षा दे, लेकिन रचनात्मकता बनाए रखें।"
अन्य मामला
83 वर्षीय महिला बनी हावर्ड यूनिवर्सिटी की सबसे उम्रदराज ग्रेजुएट
कुछ ही महीने पहले अमेरिका के वाशिंगटन स्थित हावर्ड विश्वविद्यालय शिक्षा और अनुसंधान में 83 वर्षीय महिला सबसे उम्रदराज ग्रेजुएट बन गईं हैं।
उन्होंने इतनी अधिक उम्र होने के बाद भी डॉक्टर की डिग्री हासिल करके खूब सराहना बटोरी हैं। महिला का नाम मैरी फाउलर है और वह पहले ही एक स्नातक की डिग्री हासिल कर चुकी हैं।
इसके अलावा मैरी के पास मेपल स्प्रिंग्स बैपटिस्ट बाइबल कॉलेज और सेमिनरी से 2 मास्टर की डिग्रियां भी हैं।