Page Loader
उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ कुत्तों की शादी, बारातियों ने जमकर किया डांस
अलीगढ़ में दो पालतू कुत्तों टॉमी और जेली की हुई शादी

उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ कुत्तों की शादी, बारातियों ने जमकर किया डांस

लेखन गौसिया
Jan 16, 2023
04:19 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दो पालतू कुत्तों, टॉमी और जेली, की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों कुत्तों की शादी मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को हुई। इस दौरान घराती और बारातियों ने जमकर डांस किया और देसी घी से बनी मिठाइयों का आनंद लिया। टॉमी और जेली की शादी हिंदू धर्म के सभी रीति-रिवाजों और रस्मों का पालन करते हुए की गई है। आइए पूरी शादी की डिटेल जानते हैं।

मामला

क्या है पूरा मामला?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलीगढ़ महानगर से सटे सुखरावली गांव में दो पालतू कुत्ते टॉमी और जेली की शादी रविवार को संपन्न हुई। गांव के पूर्व प्रधान दिनेश चौधरी का पालतू कुत्ता टॉमी दूल्हा बना हुआ था, वहीं अतरौली में टीकरी रायपुर निवासी डॉ रामप्रकाश सिंह की पालतू कुतिया जेली दुल्हन बनी थी। फिलहाल ये दोनों कुत्ते सात फेरे लेकर शादी के बंधन में हमेशा-हमेशा के लिए बंध गए हैं।

शादी

इस तरह हुई पालतू कुत्तों की शादी

दुल्हन बनी जेली और उसका परिवार शादी के लिए सुखरावली गांव आया था। यहां जेली के परिवार के सदस्यों ने टॉमी को तिलक लगाया और फिर टॉमी की बारात निकली। इस वक्त मौके पर मौजूद सभी लोगों ने जमकर डांस किया। बारात के बाद टॉमी और जेली ने वरमाला की रस्म की और फिर सात फेरे भी लिए। शादी होने के बाद दोनों पक्षों ने टॉमी और जेली को आशीर्वाद दिया और फिर विदाई की रस्म भी अदा की गई।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पालतू कुत्तों की शादी का वीडियो

बयान

कुत्तों की शादी पर खर्च हुए 45,000 रुपये

टॉमी के मालिक दिनेध चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मकर संक्रांति के शुभ दिन पर हमने टॉमी और जेली की शादी का आयोजन किया था। इस शादी में देसी घी से बना भोजन परोसा गया था और यह भोजन पड़ोस के कुत्तों में भी बांटा गया।" उन्होंने आगे कहा कि यह शादी पूरे रीति-रिवाज से हुई है और इसमें उन्होंने करीब 40,000 से 45,000 रुपये का खर्च किया।

अन्य मामला

पहले भी हो चुकी है पालतू कुत्तों की शादी

पिछले साल नवंबर में गुरूग्राम में भी दो पालतू कुत्तों शेरू और स्वीटी की शादी बड़े ही धूमधाम से कराई गई थी। शादी से पहले स्वीटी के लिए हल्दी समारोह का आयोजन किया गया था और शादी के कार्ड प्रिंट कराकर पड़ोसियों को शादी में शामिल होने के लिए भी कहा गया था। दोनों कुत्तों की मालकिन के बीच इन दोनों की शादी की बात मजाक-मजाक में हुई थी, लेकिन बाद में यह मामला गंभीर हो गया।