न्यूजीलैंड: 15 सालों से नंगे पैर घूम रहा है ये व्यक्ति, जानें कारण
क्या आप नंगे पैर 1-2 किलोमीटर घूम सकते हैं? शायद नहीं क्योंकि इसके कारण पैरों में घाव हो सकते हैं। हालांकि, न्यूजीलैंड का एक व्यक्ति लगभग 15 सालों से नंगे पैर घूम रहा है, फिर चाहें उसे किराने की दुकान तक जाना हो या पहाड़ों की ट्रेकिंग करनी हो। व्यक्ति का कहना है कि साल 2008 में एक यूनिवर्सिटी की यात्रा के दौरान एक बिना जूते वाले व्यक्ति से मिलने के बाद उसे जूतों को अलविदा कहने की प्रेरणा मिली।
क्या है मामला?
यह कहानी 37 वर्षीय रॉबिन ग्रीनफील्ड की है। रॉबिन का कहना है कि उन्हें नंगे पैर रहना पसंद है क्योंकि इससे उन्हें विनम्र रहने की शक्ति मिलती है। हालांकि, जब लोग उन्हें अजीब निगाहों से देखते हैं तो वह निराश हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि लोग अक्सर यह मान लेते हैं कि वह बेघर हैं, लेकिन यह उनका व्यक्तिगत फैसला है और इससे वह खुद को प्रकृति के पास महसूस करते हैं।
नंगे पैर रहना लोगों के लिए सामान्य बात नहीं है- रॉबिन
रॉबिन ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वह अक्सर भीड़ में एकमात्र व्यक्ति होते हैं, जो जूते पहने हुए नहीं होता है और इसके कारण उन्हें लोगों की निगाहों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा, "मैं पिछले सप्ताहांत एक उत्सव में गया था, जहां 5,000 लोग थे और कई मेरे पैरों को देख रहे थे। यह देखकर मुझे अहसास हुआ कि लोगों के लिए नंगे पैर रहना सामान्य बात नहीं है।"
जूतों के साथ ही फॉर्मल कपड़ों से भी रॉबिन ने बनाई दूरी
रॉबिन के परिजनों ने बताया कि जब तक उन्हें जूते पहनने के लिए मजबूर नहीं किया जाता, तब तक वह नंगे पैर रहते हैं। उन्हें खराब मौसम में भी जबरदस्ती जूते पहनाने पड़ते हैं। उन्होंने बताया कि रॉबिन ने 6 महीने पहले ही अपने जूते की आखिरी जोड़ी फेंक दी थी। जूते ही नहीं, रॉबिन ने फॉर्मल कपड़े तक पहनने बंद कर दिए क्योंकि उनका कहना है कि वह अपने कपड़ों से लोगों को प्रभावित नहीं करना चाहते हैं।
अपने संकल्प की वजह से कांग्रेस कार्यकर्ता ने 15 साल नहीं पहने थे जूते
साल 2018 में ऐसा ही एक मामला भारत के मध्य प्रदेश से भी सामने आया था। यहां के एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने संकल्प लिया था कि जब तक राज्य में कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी, वह नंगे पैर ही रहेंगे। उनका संकल्प 15 साल बाद पूरा हुआ और उन्होंने 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ की उपस्थिति में जूते पहने। कमलनाथ ने एक्स पर इसका उल्लेख करते हुए एक पोस्ट भी साझा किया था।