महान मुक्केबाज मोहम्मद अली की शॉर्ट्स हो रहीं नीलाम, 32 करोड़ रुपये तक पहुंची बोली
अमेरिका के महान दिवंगत मुक्केबाज मोहम्मद अली द्वारा प्रसिद्ध 'थ्रिला इन मनीला' मैच में पहने गए शॉर्ट्स को नीलाम किया जा रहा है। एवरलास्ट ब्रांड की इन शॉर्ट्स के लिए मार्च के अंत से बोलियां लगाई जा रही हैं, जो आज (5 अप्रैल) 38 लाख डॉलर यानी लगभग 32 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 48 साल से अधिक पुराने ये शॉर्ट्स कितने रूपये में नीलाम होंगे। आइए पूरी खबर जानते हैं।
कहां और कब तक होगी यह नीलामी?
मोहम्मद अली ने इन शॉर्ट्स को 1 अक्टूबर, 1975 को थ्रिला इन मनीला नामक मुक्केबाजी मैच में पहना था, जो मुक्केबाज जो फ्रैजियर के खिलाफ फिलिपींस में हुआ था। यह मैच हैवीवेट चैम्पियनशिप के लिए था और इसमें अली 14 राउंड के बाद टेक्निकल नॉकआउट से जीते थे। उनके शॉर्ट्स की नीलामी न्यूयॉर्क के नीलामी घर सोथबी द्वारा ऑनलाइन की जा रही है। यह आधिकारिक तौर पर 12 अप्रैल को बंद हो जाएगी।
लगभग 49 करोड़ रुपये में बिक सकते हैं शॉर्ट्स
नीलामी घर का अनुमान है कि अली के शॉर्ट्स 40 लाख डॉलर से लेकर 60 लाख डॉलर के बीच बिक सकती है। भारतीय रुपये में बात करें तो शॉर्ट्स 33 करोड़ रुपये से 49 करोड़ रुपये में नीलाम हो सकते हैं। यह शॉर्ट सफेद रंग की है और इसके किनारो पर काले रंग की मोटी धारियां भी हैं। इसके अतिरिक्त इस पर मोहम्मद अली के हस्ताक्षर भी हो रखे हैं।
2016 में हो गई थी मोहम्मद अली की मौत
नीलामी घर के अधिकारियों का कहना है कि मोहम्मद अली तो अब हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके प्रशंसक के पास उनसे जुड़ी यादगार वस्तु को खरीदने का यह अच्छा मौका है। बता दें कि 3 जून, 2016 को अली की सेप्टिक शॉक के कारण मृत्यु हो गई थी। बता दें कि सेप्टिक शॉक एक गंभीर चिकित्सीय स्थिति है, जिससे ग्रस्त व्यक्ति का शरीर किसी संक्रमण के प्रति खराब प्रतिक्रिया देता करता है और उसके अंग विफल हो जाते हैं।
नीलामी में ये चीजें भी हैं शामिल
मोहम्मद अली की शॉर्ट्स के अलावा इस नीलामी में फ्रांस के बास्केटबॉल खिलाड़ी विक्टर वेम्बन्यामा की वर्दी भी शामिल है, जिसके 80,000-1,20,000 डॉलर (66.64 लाख-1 करोड़ रुपये) में बिकने की उम्मीद है। इसके साथ ही विक्टर के लॉकर की वस्तुएं भी हैं, जिसमें एक कुर्सी, पानी की बोतल और एक तौलिया शामिल हैं। इन चीजों का 4.2 लाख से 5.8 लाख रुपये में बिकने का अनुमान है। इन चीजों की नीलामी भी ऑनलाइन की जाएगी।