पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन के स्नीकर्स 18 करोड़ रुपये में बिके, सबसे महंगे जूते बने
क्या है खबर?
अमेरिका के बास्केटबॉल के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल जॉर्डन के प्रसिद्ध एयर जॉर्डन स्नीकर्स को मंगलवार को स्पोर्ट्स फुटवियर की नीलामी में रिकॉर्ड 22 लाख डॉलर (लगभग 18 करोड़ रुपये) में बेचा गया।
अंतरराष्ट्रीय स्नीकर बिक्री में इन जूतों ने सबसे अधिक कीमत में बिकने का नया रिकॉर्ड कायम किया।
बता दें कि माइकल ने ये जूते साल 1998 के NBA फाइनल (बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप) के दौरान अपने छठे और आखिरी चैंपियनशिप खिताब के दौरान पहने थे।
रिकॉर्ड
एयर जॉर्डन 13 स्नीकर्स ने अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ा- ब्रह्म वाचर
नीलामी करने वाली संस्था सोथबी के मुताबिक, 1998 में माइकल द्वारा पहने गए एयर जॉर्डन 13 स्नीकर्स के 22 लाख डॉलर में बिकने से एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित हुआ है।
सोथबी के प्रमुख ब्रह्म वाचर ने कहा, "ये रिकॉर्ड-ब्रेकिंग परिणाम साबित करते हैं कि माइकल जॉर्डन स्पोर्ट्स मेमोरेबिलिया की मांग बेहतर प्रदर्शन करते हुए सभी अपेक्षाओं को पार कर रही है। इन जूतों ने सितंबर, 2021 में बनाए गए 15 लाख डॉलर के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा है।"
बयान
किसी सोने से कम नहीं हैं ये स्नीकर्स- गेरोम
सोथबी के CEO और संस्थापक गेरोम सैप ने इनसाइडर को बताया कि यह नया रिकॉर्ड जॉर्डन स्नीकर्स के इतिहास और इनके सांस्कृतिक मूल्य से जुड़ा है और यह सोना हैं।
गेरोम ने आगे कहा, "जॉर्डन दुनिया में सबसे ज्यादा कीमत वाले स्नीकर हैं, जिसने स्नीकर उद्योग के लिए बाजार तैयार किया था। अब यह सबसे मूल्यवान स्नीकर्स के लिए बाजार तैयार कर रहे हैं।"
बयान
स्नीकर्स पर हैं जॉर्डन के हस्ताक्षर- गेरोम
गेरोम ने बताया, "हमारे पास रियल एस्टेट से लेकर फाइनेंस और प्राइवेट इक्विटी तक, अलग-अलग क्षेत्रों में ग्राहक हैं। ऐसे कई लोग हैं, जो इस उभरते हुए बाजार में रुचि रखते हैं। हम एथलीट्स की चीजों की नीलामी करते हैं, जिन पर उनके द्वारा किए गए हस्ताक्षर भी शामिल होते हैं।"
नीलामी में बिके जॉर्डन के स्नीकर्स को उनके काले और लाल रंग के लिए "ब्रेड" के रूप में जाना जाता है। जूतों के खरीदार का पता नहीं चला है।
अन्य रिकॉर्ड
नीलामी में इन चीजों की भी लगी रिकॉर्ड बोली
जानकारी के मुताबिक, पिछले ही हफ्ते अमेरिकन बेसबॉल खिलाड़ी बेबे रुथ द्वारा इस्तेमाल किया गया एक बल्ला 1.85 लाख डॉलर में बिका, जबकि मई, 2022 में फुटबॉल के दिग्गज डिएगो माराडोना द्वारा पहनी गई जर्सी लगभग 9.28 लाख डॉलर में बिकी।
सितंबर, 2022 में 1998 के NBA फाइनल के पहले गेम में जॉर्डन की पहनी हुई जर्सी 10.1 लाख डॉलर में बिकी थी।
सितंबर, 2021 में जॉर्डन के अन्य एक जोड़ी स्नीकर्स 15 लाख डॉलर में बिके थे।
जानकारी
"द लास्ट डांस" में दिखाया गया है फाइनल
जॉर्डन ने 5 जून, 1998 को यूटा जैज पर शिकागो बुल्स की 93-88 की जीत के दूसरे हिस्से में ये स्नीकर्स पहने थे। इस फाइनल को 2020 नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री "द लास्ट डांस" में दिखाया गया है। जॉर्डन को बास्केटबॉल का महान खिलाड़ी माना जाता है।