माइकल जॉर्डन और कोबी ब्रायंट की जर्सी होंगी नीलाम, अनुमानित कीमत 100 करोड़ से भी अधिक
क्या है खबर?
माइकल जॉर्डन और कोबी ब्रायंट बास्केटबॉल के वो दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिन्होनें अपने कौशल के जरिए दुनियाभर में नाम कमाया है।
रिटायरमेंट के बाद भी बच्चा-बच्चा जॉर्डन का नाम जानता है और उनकी प्रशंसा करता है। वहीं, कोबे के निधन के बाद भी वह लोगों के दिलों में जिंदा हैं और उन्हें प्रेरित कर रहे हैं।
इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की बेहद खास जर्सी जल्द ही नीलाम होने वाली हैं। आइए इस नीलामी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
नीलामी
कब और कहां होने वाली है इनकी नीलामी?
अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित सोथबी नामक नीलामीघर इस खास नीलामी का आयोजन करवा रहा है। जानकारी के मुताबिक, जॉर्डन की जर्सी को खरीदने के लिए लोग 12 मार्च से बोली लगा सकेंगे।
वहीं, कोबे की जर्सी की नीलामी 1 अप्रैल से शुरू होगी। इन दोनों जर्सी की खासियत यह है कि दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने करियर के पहले NBA मैच के दौरान इन्हें पहना था।
अनुमान है कि दोनों जर्सी की संयुक्त कीमत करीब 100 करोड़ रुपये तक जाएगी।
जर्सी
जनता को भी मिलेगा दोनों जर्सी को देखने का मौका
नीलामीघर द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया कि उन्हें उम्मीद है कि प्रत्येक जर्सी लगभग 87 करोड़ रुपये में बिकेगी।
सोथबी के आधुनिक संग्रहणीय वस्तुओं के प्रमुख ब्रह्म वाचर ने कहा, "माइकल जॉर्डन और कोबे ब्रायंट की पहली NBA जर्सी सिर्फ यादगार नहीं हैं। ये महत्वाकांक्षा, कौशल और इच्छाशक्ति का प्रतीक हैं।"
आपको जानकर खुशी होगी कि इन्हें 21 मार्च से सोथबी के न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय में जनता के लिए प्रदर्शित भी किया जाएगा।
जॉर्डन
जॉर्डन ने 1984 में पहनी थी यह जर्सी
जॉर्डन ने यह जर्सी 5 अक्टूबर 1984 को पहनी थी, जब वह शिकागो बुल्स की तरफ से अपना पहला मैच खेल रहे थे। इस जर्सी पर 23 नंबर छपा हुआ है और जॉर्डन का नाम भी लिखा हुआ है।
खेल संबंधी यादगार वस्तुओं की प्रमाणिकता और बिक्री में विशेषज्ञता रखने वाली कंपनी मेइग्रे ने जॉर्डन की 130 जर्सियों की जांच की।
हालांकि, केवल 4 ही असली पाई गईं, जिनमें से एक नीलामी के लिए उपलब्ध होने वाली है।
कोबे
कोबे ने इस जर्सी से ही की थी करियर की शुरुआत
इस नीलामी में उपलब्ध कोबे की लॉस एंजिल्स लेकर्स टीम की जर्सी भी बेहद दुर्लभ है। नंबर 8 वाली इस जर्सी को उन्होंने पहले NBA मीडिया डे के दौरान पहना था।
इसके अलावा, इसे अक्टूबर 1996 में उनके प्रीसीजन डेब्यू और उसके अगले महीने रेगुलर-सीजन डेब्यू के दौरान भी पहना गया था।
इस जर्सी को पहनकर ही कोबे ने अपने बास्केटबॉल करियर की शुरुआत की थी और कई यादगार खेल भी खेले थे।
जानकारी
कैसे की गई प्रमाणिकता की जांच?
बता दें कि दोनों जर्सी की प्रमाणिकता के लिए फोटो-मैच प्रशिक्षण किए गए थे। इनसे सामने आया कि दोनों जर्सी असली हैं। साथ ही, इससे यह भी पता चला कि उन्हें कब-कब पहना गया था।