माइकल जॉर्डन द्वारा स्कूल के दिनों में लिखा गया प्रेम पत्र होगा नीलाम, जानिए कीमत
क्या है खबर?
माइकल जॉर्डन वह बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं, जिन्होनें अपने कौशल के जरिए दुनियाभर के लोगों को अपना प्रशंसक बना लिया है। आज के समय में वह एक सफल व्यवसायी भी हैं।
हालांकि, एक समय ऐसा भी था, जब जॉर्डन साधारण छात्र थे और प्यार में पड़ गए थे। उसी समय से जुड़ी एक खास वस्तु नीलामी के लिए उपलब्ध कराइ जा रही है।
दरअसल, जॉर्डन द्वारा स्कूल के दिनों में लिखा गया प्रेम पत्र नीलाम होने वाला है।
नीलामी
कब और कहां होने वाली है नीलामी?
न्यू जर्सी का लेलैंड्स नामक नीलामीघर इस नीलामी का आयोजन करवा रहा है, जिसके दौरान 1,500 से अधिक वस्तुओं को बेचा जाएगा।
इस नीलामी को लेलैंड्स विंटर क्लासिक ऑक्शन नाम दिया गया है और इसके लिए 15 मार्च की तारीख तय की गई है।
इस नीलामी का मुख्य आकर्षण 1981 का एक प्रेम पत्र है, जिसे जॉर्डन ने अपने हाथों से अपनी प्रेमिका के लिए लिखा था। इसकी अनुमानित कीमत 8.68 लाख तय की गई है।
पत्र
आखिर कौन थीं जॉर्डन की गर्लफ्रेंड?
लैनी हाई स्कूल से पास होने के बाद और नॉर्थ कैरोलिना विश्वविद्यालय जाने से पहले जॉर्डन ने अपने दिल की बातें इस पत्र में उकेरी थीं।
यह वही समय था, जब उनके करियर की शुरुआत हो रही थी। उस वक्त यह दिग्गज खिलाड़ी 18 साल के थे और उनकी प्रेमिका का नाम लैक्वेटा रॉबिन्सन था।
पत्र में जॉर्डन ने लिखा है कि वह उनके बारे में सोचना बंद नहीं कर सकते और बास्केटबॉल के बाद वह उनकी पूरी जिंदगी हैं।
विवरण
जॉर्डन ने पत्र में क्या लिखा?
यह पत्र नीली स्याही से 2 अलग-अलग पन्नों पर लिखा गया था। जॉर्डन इसके जरिए अपनी प्रेमिका को बताना चाहते हैं कि वह एक बड़े बास्केटबॉल खिलाड़ी बनने की इच्छा रखते हैं और उन्हें भी अपने साथ रखना चाहते हैं।
उन्होंने लिखा, "तुम मेरी पूरी जिंदगी हो, लेकिन तुम बास्केटबॉल की जगह नहीं ले सकती। एक दिन मैं इससे अपना जीवन चलाना चाहता हूं और मैं चाहता हूं कि तुम मेरे साथ रहो।"
प्यार
पत्र में दिखाई देता है जॉर्डन का प्यार
जॉर्डन इस पत्र में बार-बार लैक्वेटा के प्रति अपने प्यार को दर्शाने की कोशिश करते हैं।
उन्होंने लिखा, 'लाक्वेटा, मैं तुमसे बात करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करूंगा। इससे तुम्हें पता चलेगा कि मैं वास्तव में तुम्हारी कितनी परवाह करता हूं। तुम्हारे लिए मेरा प्यार कभी खत्म नहीं होगा। यह जीवन भर बढ़ेगा। मैं तुम्हारे परिवार के और करीब आने की कोशिश कर रहा हूं।'
पिछले साल जॉर्डन और लाक्वेटा की एक तस्वीर भी नीलाम हुई थी।
जानकारी
ज्यादा लंबा नहीं रहा जॉर्डन और लाक्वेटा का साथ
बता दें कि बास्केटबॉल के जाने-माने खिलाड़ी बनने के बाद जॉर्डन और लाक्वेटा अलग हो गए थे। लाक्वेटा के घर से एक बार जॉर्डन के अन्य प्रेम पत्र चोरी हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने पुलिस केस भी किया था।