माइकल जैक्सन द्वारा हस्ताक्षरित चित्रों को किया जाएगा नीलाम, करोड़ों रुपये में है बोली
क्या है खबर?
मशहूर दिवंगत गायक माइकल जैक्सन द्वारा हस्ताक्षरित चित्रों को अमेरिका के राज्य कैलिफोर्निया के शहर लॉस एंजिल्स में ऑनलाइन नीलामी के लिए रखा गया है और उनके प्रशसंकों के पास उनसे जुड़ी वस्तु खरीदने का एक अच्छा अवसर है।
इस नीलामी में दिवंगत 'किंग ऑफ पॉप' के 76 चित्रों की नीलामी की जाएगी, जिसमें दरवाजों से लेकर चाबियों के हाथ से बने चित्र शामिल हैं।
आइए जानते हैं कि नीलामी कब से शुरू होगी।
नीलामी
कब और कैसे होगी नीलामी?
यह नीलामी किंग्स लॉस एंजिल्स शाखा के सहयोग से आयोजित की जा रही है और ऑनलाइन बोली लाइवनीलामीकर्ताओं के माध्यम से उपलब्ध होगी।
इसके अतिरिक्त चित्रों की पूर्वावलोकन प्रदर्शनियां बेवर्ली हिल्स और लॉस वेगास में आयोजित की जाएंगी।
यह नीलामी अगले महीने 3 अगस्त को शुरू होगी और अगर आप माइकल जैक्सन के हस्ताक्षरित चित्रों को खरीदने में इच्छुक हैं तो www.liveauctioneers.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बोली लगाएं।
कीमत
करोड़ों में है चित्रों की शुरूआती बोली
76 चित्रों के पूरे संग्रह को एक लॉट में रखा गया है और इनकी शुरूआती बोली 10 लाख डॉलर (करीब 8.36 करोड़ रुपये) से ज्यादा है।
नीलामीकर्ताओं का कहना है, "अगर चित्रों की तय कीमत मिल जाती है तो पूरा आयोजन एक ही बार में खत्म कर दिया जाएगा और पूरा संग्रह विजेता बोली लगाने वाले के पास चला जाएगा। हालांकि, अगर तय राशि पूरी नहीं मिलती तो प्रत्येक चित्रों को अलग-अलग पेश किया जाएगा।"
जानकारी
साल 2009 में माइकल जैक्सन की हो गई थी मृत्यु
बीते रविवार (21 जुलाई) को किंग्स नीलामी ने द हॉलीवुड रिपोर्टर को भेजी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "माइकल जैक्सन आजीवन ललित कला के प्रशंसक रहे थे और उन्होंने कम उम्र में ही चित्र बनाने शुरू कर दिए थे। माइकल शास्त्रीय और वास्तुशिल्प से लेकर पॉप कला तक कई कला शैलियों से प्रभावित थे।"
बता दें कि माइकल जैक्सन की साल 2009 में अधिक मात्रा में ड्रग्स लेने के कारण 50 साल की उम्र में मृत्यु हो गई थी
अन्य नीलामी
लाखों रुपये में नीलाम हुई थी माइकल जैक्सन की टोपी
पिछले साल सितंबर के महीने में माइकल जैक्सन की ब्लैक फेडोरा टोपी को पेरिस के होटल ड्राउट में एक नीलामी के दौरान लगभग 63 लाख रुपये में बेचा गया था।
नीलामी के आयोजक आर्थर पेरॉल्ट ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, "नकली वस्तुओं की बिक्री और उनके खिलाफ आरोपों के कारण माइकल जैक्सन की असली वस्तुओं के मूल्यांकन में में गिरावट आई है, लेकिन फिर भी उनकी टोपी अच्छे दाम में बिक सकती है और ऐसा ही हुआ।