फ्रेंड्स: नीलामी में 5.4 लाख रुपये में बिका मैथ्यू पेरी का स्वेटर, ये वस्तुएं भी बिकीं
'फ्रेंड्स' शो की लोकप्रियता दुनियाभर में आज भी उतनी ही है, जितनी की 30 साल पहले हुआ करती थी। लोग आज भी इस शो को देखते हैं और इसके किरदारों पर प्यार बरसाते हैं। फ्रेंड्स के 1994 प्रीमियर की 30वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए एक एनिवर्सरी नीलामी का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रशंसकों ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई। इस नीलामी में शो का नारंगी सोफा, किरदारों द्वारा पहने गए कपड़ों समेत कई अन्य चीजें बेची गईं।
24 लाख रुपये में बिका शो का नारंगी सोफा
फ्रेंड्स शो में इस्तेमाल हुई चीजों की नीलामी का आयोजन लॉस एंजेलिस के जूलियन्स ऑक्शन्स नामक नीलामीघर द्वारा कराया गया था। इसमें शो के मुख्य किरदारों द्वारा पहने गए कपड़े और शो में इस्तेमाल होने वाले फर्नीचर समेत 110 वस्तुएं उपलब्ध थीं। इस नीलामी का मुख्य आकर्षण वह नारंगी सोफा था, जिसपर बैठकर आपके चहीते किरदार कॉफी पिया करते थे। यह स्टूडियो निर्मित प्रॉप 24 लाख रुपये में बिका है, जो इसकी अनुमानित कीमत से लगभग 15 गुना ज्यादा है।
मैथ्यू पेरी का शो में पहना गया स्वेटर भी रहा नीलामी का मुख्य आकर्षण
सोफे के अलावा जिस वस्तु की सबसे अधिक चर्चा हो रही है, वह मैथ्यू पेरी द्वारा पहना गया एक नीला स्वेटर है। इसे उन्होंने चैंडलर बिंग का किरदार निभाते हुए 'द वन विद द हॉलिडे आर्माडिलो' नामक एपिसोड में पहना था। यह स्वेटर 5.4 लाख रुपये में नीलाम हुआ है, जो इसकी अनुमानित कीमत से 6 गुना अधिक है। बता दें कि इस स्वेटर को मैथ्यू ने 2 अन्य एपिसोड के दौरान भी पहना था।
रॉस गेलर का प्रतिष्ठित गेलर कप भी हुआ नीलाम
फ्रेंड्स से जुड़ी वस्तुओं की नीलामी में 'गेलर कप' को भी बेचा गया, जिसे 'द वन विद द फुटबॉल' एपिसोड में दिखाया गया था। यह ट्रॉफी 7.6 लाख रुपये में नीलाम हुई है, जो इसकी अनुमानित कीमत से 30 गुना ज्यादा है। शो में यह डरावनी ट्रॉफी फुटबॉल का खेल जीतने वाले फ्रेंड्स गैंग को पुरस्कार के रूप में दी गई थी। हालांकि, यह शो में इस्तेमाल किया गया असली गेलर कप नहीं था, बल्कि उसकी स्टूडियो निर्मित नकल थी।
मुख्य किरदारों के अपार्टमेंट का फर्नीचर भी बेचा गया
नीलामी के दौरान कोर्टनी कॉक्स का मोनिका गेलर का किरदार निभाते हुए पहना गया स्वेटर 1.9 लाख रुपये में बिका है। साथ ही जेनिफर एनिस्टन द्वारा 'द वन विद द ट्रुथ अबाउट लंदन' एपिसोड में पहना गया स्वेटर 5.4 लाख रुपये में नीलाम हुआ है। किरदारों के अपार्टमेंट में लगे फर्नीचर भी लाखों रुपये में बेचे गए हैं। इनमें रॉस गेलर (डेविड श्विमर) का अपार्टमेंट ड्रेसर भी शामिल था, जो 8.6 लाख रुपये में बिका है।