टीवी सीरीज 'फ्रेंड्स' अभिनेता मैथ्यू पेरी की मौत, अपने घर में मृत पाए गए
मशहूर टीवी सीरीज 'फ्रेंड्स' में अपनी चैंड्लर बिंग की भूमिका के लिए प्रसिद्ध हुए मैथ्यू पेरी का शनिवार को निधन हो गया है। वे अमेरिका में अपने लॉस एंजिल्स स्थित आवास पर एक टब में मृत पाए गए। वह 54 वर्ष के थे। उनकी मौत के सही कारणों का अभी पता नही चल सका है। लॉस एंजिल्स पुलिस मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, घटनास्थल पर किसी तरह की ड्रग्स या अन्य संदिग्ध समान नहीं मिला है।
कैसे हुई मौत?
रिपोर्ट्स के अनुसार, पेरी सुबह जल्दी अपने घर आए थे। घर आने के बाद उन्होंने अपने सहायक को किसी काम के लिए बाहर भेज दिया। जब वह सहायक लगभग 2 घंटे बाद वापस लौटा तो उसने पेरी को एक नहाने वाले टब में पाया। पेरी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे तो सहायक ने 911 पर कॉल किया। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन रिपोर्ट्स में डूबने या दिल का दौरा पड़ना मौत का कारण बताया जा रहा है।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ की है पढ़ाई
9 अगस्त, 1969 को विलियमस्टाउन, मैसाचुसेट्स में जन्मे पेरी का पालन-पोषण कनाडा के ओटावा में हुआ था। उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ शुरुआत में पढ़ाई की थी। पेरी की मां सुजैन मॉरिसन एक पत्रकार और जस्टिन के पिता और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री पियरे ट्रूडो की प्रेस सचिव रहीं थीं। पेरी के पिता जॉन बेनेट पेरी पेशे से एक अभिनेता और मॉडल थे।
ऐसा रहा करियर
पेरी जब एक किशोर ही थे, तब वे लॉस एंजिल्स आ गए थे। पहले उन्होंने कुछ कार्यकर्मों में मेहमान भूमिका निभाई, फिर 1987-88 में उन्होंने 'बॉयज विल बी बॉयज' में मुख्य किरदार निभाने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने 'ग्रोइंग पेन्स' और 'सिडनी' में भी काम किया। उन्हें जिंदगी का सबसे बड़ा ब्रेक 1994 में प्रतिष्ठित टीवी सीरीज 'फ्रेंड्स' के साथ मिला। इसमें उन्हें चैंडलर बिंग की भूमिका के लिए 2002 में एमी पुरस्कार के लिए भी नामांकन मिला था।