यहां खुद को वर्जिन दिखाने के लिए लड़कियां ले रही सर्जरी का सहारा
क्या है खबर?
शादी से पहले कई लड़कियां अपने नए परिवार को लेकर चिंता करती है। वो अपने नये सफर की शुरुआत करने से पहले सोचती हैं कि कैसे घर में शादी होगी, पति कैसा मिलेगा, दहेज की मांग तो नहीं होगी आदि।
कई जगहों पर लड़कियों को इस बात की भी चिंता रहती है कि कहीं उनके वर्जिन न होने पर सवाल तो नहीं उठाए जाएंगे। इसी वजह से वो खुद को वर्जिन साबित करने के लिए हाइमन सर्जरी करवा रही हैं।
जानकारी
वर्जिनिटी के डर में क्यों हैं लड़कियां?
शादी से पहले खुद की वर्जिनिटी साबित करने के लिए लड़कियां हाइमन सर्जरी करवा रही हैं।
डेली मेल के मुताबिक, इस मामले में लंदन के अस्पतालों में शादीशुदा महिलाएं और लड़कियां पहुंच रही हैं।
कई लड़कियां अपने परिवार के दबाव और होने वाले पति को वर्जिन दिखाने के लिए सर्जरी करवा चुकी हैं।
लंदन में ऐसे कई सेंटर हैं जहां पर ऑपरेशन के द्वारा फिर से हाइमन लगाया जाता है। यह ऑपरेशन एक घंटे में पूरा हो जाता है।
जांच
सीक्रेट क्लिनिकों पर हुई छापेमारी
रिपोर्ट के अनुसार, मध्य पूर्वी इलाकों और एशिया की महिलाएं अपने परिवार और सामाजिक दवाब के कारण वर्जिनिटी को दोबारा प्राप्त करने के लिए सर्जरी करवा रही हैं।
इस सर्जरी के लिए महिलाएं और लड़कियां डॉक्टरों को मुंह मांगी कीमत चुका रही हैं।
वो इस पूरी प्रकिया को गोपनीय रखने की मांग करती है ताकि उनकी पहचान समाज के सामने न आए।
ऐसे ऑपरेशन में लगभग तीन लाख रुपये तक की लागत आती है।
कारण
हाइमन का इस्तेमाल
अलअरबिया वेबसाइट के अनुसार कुछ लड़कियां शादी से पहले नकली हाइमन लगवाने आती हैं।
इनका मानना है कि हाइमन क्षतिग्रस्त होने के कारण कहीं शादी के बाद उनके पति उन्हें रिजेक्ट न कर दें।
जानकारी के लिए बता दें कि हाइमन एक प्रकार की झिल्ली या परत होती है जिसका वजाइना में लगा होना वर्जिन होने पर सबूत माना जाता है। कुछ लोग इस परत के टूटने का कारण शारीरिक संबंध भी मानते हैं।
मामला
भारत में भी सामने आया है ऐसा मामला
हैदराबाद की रहने वाली हेमंथा का कहना है कि कुछ महीने पहले बेटी को लेकर डाॅक्टर के पास गई थीं ताकि बेटी के हाइमन की सर्जरी करके दोबारा वर्जिन बना दें।
हेंमथा की बेटी बैडमिंटन खिलाड़ी है। इसी दाैरान संभव है कि उनका हाइमन टूट गया हो। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की हाइमनप्लास्टी करवाई थी।
उन्हें डर था कि शादी के बाद उनकी बेटी के वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार की परेशानी न आए।
बयान
क्या ये भी एक वजह हो सकती है?
डाॅक्टरों का मानना है कि ऐसे मामले युवा लड़कियां और महिलाओं के आते हैं। इस सर्जरी में केवल 40 मिनट लगते है। इस दाैरान टूटी हुई हाइमन परत को फिर से बनाया जाता है।
एक रिसर्च के अनुसार यह परत केवल शारीरिक संबंध से ही नहीं टूटती, बल्कि व्यायाम, घुड़सवारी और साइकिलिंग आदि करने पर भी टूट जाती है। ये एक बहुत पतली परत होती है, जो दाैड़भाग के समय भी टूट सकती हैं।