
वीडियो गेम खेलकर इस शख्स ने घटाया नौ किलो वजन
क्या है खबर?
अगर आप बढ़ते वजन से परेशान हैं और आपका वजन कम ही नहीं हो रहा तो वीडियो गेम खेलिए! नहीं समझे?
तो समझ जाएंगे जब आप फिलीपींस के एक व्यक्ति की इस बात पर गौर फरमाएंगे कि उसने वीडियो गेम खेलकर अपना वजन नौ किलो कम कर लिया।
इतना ही नहीं, उस व्यक्ति ने इस बात को सही ठहराने के लिए फेसबुक पर वीडियो गेम खेलने से पहले और बाद वाली अपनी तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।
मामला
क्या है मामला?
फिलीपींस के रहने वाले मिगुई गेब्रिएल नामक व्यक्ति ने दावा किया है कि वीडियो गेम खेलने से उनका वजन एक महीने में नौ किलो तक कम हुआ है।
मिगुई के मुताबिक, निनटेंडो की नई वीडियो गेम 'रिंग फिट एडवेंचर' की मदद से वह अपना वजन घटाने में सफल रहे।
दरअसल, यह गेम इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसे खेलते समय खिलाड़ी एक जगह बैठे रहने की बजाय घंटों तक इधर-उधर घूमते हुए एक्सरसाइज करता रहता है।
जानकारी
वीडियो गेम के विज्ञापन से प्रभावित होकर मिगुई ने खेली गेम
मिगुई इससे पहले कई बार वजन कम करने की कोशिश कर चुके हैं, जिसमें वो नाकाम रहे थे।
मगर, जब एक दिन उन्होंने रिंग फिट एडवेंचर गेम का विज्ञापन देखा और सोचा कि क्यों न इसे ट्राई किया जाएगा।
मिगुई ने जब वीडियो गेम खेलना शुरू किया तो उनकी एक्सरसाइज होती गई। साथ ही उन्होंने शाम सात बजे के बाद भोजन का सेवन भी बंद कर दिया और डाइट में कार्बोहाइड्रेट्स लेने बंद कर दिये।
मिगुई का बयान
रिंग फिट एडवेंचर गेम खेलते हुए डाइट पर ध्यान देना जरूरी
मीडिया से बातचीत करते समय मिगुई ने बताया, "अगर रिंग फिट एडवेंचर गेम को खेलने के साथ डाइट पर ध्यान दिया जाए तो वजम कम करना आसान है।"
मिगुई ने तो सिर्फ दिन में 25 मिनट यह गेम खेलने और डाइट में बदलाव करने से वजन कम किया है। पहले मिगुई का वजन 78 किलो था और अब 69 किलो है, जो उनकी उम्र के हिसाब से बिल्कुल सही है।
हालांकि, यह गेम महंगी है, लेकिन डील अच्छी है।
वीडियो गेम
इस तरह है वजन कम करने वाली वीडियो गेम के "हथियार"
रिंग फिट एडवेंचर वीडियो गेम निनटेंडो की एक्सरसाइज एक्शन गेम है, जिसे खेलने कि लिए खिलाड़ी को दो हथियार यानी एक रिंग कॉन और लेग-स्ट्रेप मिलते हैं।
रिंग कॉन की मदद से खिलाड़ी गेम खेलता है जबकि लेग-स्ट्रेप को खिलाड़ी अपनी टांग के साथ फिक्स करता है।
जैसे-जैसे वीडियो गेम में एक्टिविटी बताई जाती है, वैसे-वैसे खिलाड़ी एक्शन करता है।
अगर आप भी वजन घटाने की कई मशक्कतों से हार चुके हैं तो ये गेम खेलना शुरू कर दें।