Page Loader
कमर दर्द से परेशान थी युवती, सर्जरी में निकली दो साल पहले लगी गोली

कमर दर्द से परेशान थी युवती, सर्जरी में निकली दो साल पहले लगी गोली

लेखन अंजली
Dec 26, 2019
09:35 am

क्या है खबर?

अगर किसी को भी बंदूक की गोली लग जाती है तो उसकी जान जोखिम में पड़ जाती है। मगर, हैदराबाद की रहने वाली युवती को गोली लगी थी तो उसे इस बात की भनक तक नहीं लगी। युवती को रीढ़ में गोली होने की बात तब पता चली, जब वह कमर दर्द की समस्या को लेकर डॉक्टर के पास गई थी। आइए जानें क्या है मामला।

मामला

डॉक्टरों ने जाहिर किया ये हैरान कर देने वाला मामला

हैदराबाद में स्थित एनआईएमएस अस्पताल के डॉक्टरों ने एक 19 वर्षीय असमा बेगम नामक युवती की रीढ़ की हड्डी से एक गोली निकाली है। डॉक्टरों ने बताया कि असमा को पिछले दो साल से कमर दर्द का सामना करना पड़ रहा था, जिसकी वजह से वह बहुत ही परेशान थी। मगर, जब डॉक्टर ने इस समस्या के निवारण हेतु जांच शुरू की तो पता चला कि असमा की कमर में गोली की वजह से दर्द हो रहा था।

जानकारी

आसमा को भी नहीं थी गोली लगने की जानकारी

डॉक्टरों ने बताया कि असमा उनके पास दो महीने पहले भी कमर दर्द की शिकायत लेकर आई थी। इसके बाद उसको सामान्य दवाएं देकर इलाज शुरू कर दिया गया था। लेकिन इस बार जब असमा उनके पास आई तो उसका एक्स-रे किया गया जिसमें उसकी रीढ़ की हड्डी में गोली फंसी होने की बात सामने आई। सबसे हैरानी वाली बात यह रही कि युवती को भी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि उसे गोली कब और कैसे लगी।

जानकारी

पुलिस में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

इस घटना के बाद पुंजागुट्टा पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसआई नागार्जुन ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है कि युवती को गोली कब और कैसे लगी।