युवक ने प्रेमिका और घरवालों की पसंद की लड़की से एक ही मंडप में रचाई शादी
पहले के समय में राजा-महाराजाओं की एक से ज्यादा पत्नियां हुआ करती थीं, लेकिन आज के समय में किसी एक के साथ जीवन आराम से बीत जाए वही बड़ी बात होती है। ऐसे में दो-दो बीवियों को घर लाने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। लेकिन मध्य प्रदेश के एक युवक ने एक ही शादी के मंडप में दो युवतियों संग सात फेरे लेकर यह साहसिक काम कर दिखाया है! लोटपोट मत होइए...आगे पढ़िए।
कहां का है यह मामला?
यह मामला मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के घोरादोंग्री जिला के सलैया गांव का है जहां संदीप उईके नामक युवक ने होशंगाबाद जिले की युवती सुनंदा (गर्लफ्रेंड) और कोयलारी गांव की युवती शशिकला (घरवालों की पसंद) से एक साथ विवाह किया। शादी में दूल्हा तथा दोनों दुल्हन के परिवारों के साथ-साथ गांव के काफी लोग शामिल हुए और गांव के लोगों ने ऐसा पहला मौका देखा था जब एक मंडप में एक दूल्हा और दो दुल्हन थीं।
ट्विटर पर सुर्खियां बटोर रही है अनोखी शादी की वीडियो
विवाद बना इस अनोखी शादी की वजह
संदीप भोपाल में रहकर ITI की पढ़ाई कर रहा था और इस दौरान उसको सुनंदा से प्रेम हो गया। वहीं दूसरी तरफ उसके घरवालों ने शशिकला के साथ उसका विवाह तय कर दिया। जैसे ही ये बातें तीनो परिवारों के सामने आयीं तो उनमें विवाद होने लगा। इस विवाद को दूर करने के लिए एक पंचायत बुलाई गई जिसने फैसला लिया कि दोनों युवतियां अगर युवक के साथ रहने को तैयार हैं तो इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी।
युवक और दोनों युवतियां शादी से हैं खुश
इसके बाद दोनों युवतियां युवक के साथ शादी करने के लिए तैयार हो गईं। फिर तीनों परिवारों की रजामंदी से शादी की तैयारी हुई और एक ही मंडप में उनकी शादी करा दी गई। इस बारे में सुनंदा का कहा "उसकी संदीप से स्कूल के समय से दोस्ती है, लेकिन जब दूसरी लड़की भी आ गई तो हम दोनों ने संदीप के साथ एक ही मंडप में शादी रचाई।" वहीं शशिकला ने बताया कि "वह दोनों शादी से खुश हैं"।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस अनोखी शादी का वीडियो
अब इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग हैरानी जता रहे हैं कि आखिर दो लड़कियां एक साथ एक ही लड़के से शादी करने के लिए कैसे तैयार हो गईं।