Page Loader
पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन का हस्ताक्षर किया कार्ड लगभग 24 करोड़ रुपये में हुआ नीलाम
माइकल जॉर्डन का लोगोमैन कार्ड करोड़ों में हुआ नीलाम

पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन का हस्ताक्षर किया कार्ड लगभग 24 करोड़ रुपये में हुआ नीलाम

लेखन अंजली
Jun 03, 2024
07:28 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के बास्केटबॉल के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल जॉर्डन द्वारा हस्ताक्षरित 2003-04 का अपर डेक अल्टीमेट कलेक्शन लोगोमैन कार्ड को बीते रविवार (02 जून) को एक नीलामी में 29 लाख डॉलर (लगभग 24 करोड़ रुपये) में बेचा गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्पोर्ट्स उत्पादों की बिक्री में इस लोगोमैन कार्ड ने सबसे अधिक कीमत में बिकने का नया रिकॉर्ड कायम किया। आइए इस नीलामी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

नीलामी

कहां हुई नीलामी?

लोगोमैन कार्ड की नीलामी मार्केटप्लेस गोल्डिन द्वारा आयोजित की गई थी। नीलामी के अधिकारियों ने बताया कि यह माइकल का पहला लोगोमैन कार्ड था, जिसमें शिकागो बुल्स की जर्सी पहने माइकल की तस्वीर भी थी। इसके अतिरिक्त कार्ड को कार्ड ग्रेडर पीएसए से 'प्रामाणिक ग्रेड' भी प्राप्त है। यह पहली बार था, जब कार्ड सार्वजनिक नीलामी के लिए उपलब्ध था और यह नीलामी में आने से 2 साल पहले ही नीलामीघर को मिला था।

बयान

बहुत मूल्यवान है कार्ड- गोल्डिन

गोल्डिन ने मीडिया को एक आधिकारिक बयान देते हुए कहा, "इस कार्ड के ऐतिहासिक महत्व को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह माइकल जॉर्डन का सबसे मूल्यवान कार्ड है और सबसे अधिक मांग वाला भी।" उन्होंने आगे बताया कि इस कार्ड के लिए कई बोलियां लगाई गई और आखिरी बोली 24 करोड़ से ज्यादा रुपये पर समाप्त हुई।

अन्य नीलामी

पिछले साल 18 करोड़ रुपये में बिके थे माइकल के हस्ताक्षर किए हुए स्नीकर्स 

लोगोमैन कार्ड से पहले माइकल के प्रसिद्ध एयर जॉर्डन स्नीकर्स को पिछले साल अप्रैल में स्पोर्ट्स फुटवियर की नीलामी में रिकॉर्ड 22 लाख डॉलर (लगभग 18 करोड़ रुपये) में बेचा गया था। इन पर माइकल के हस्ताक्षर भी हो रखे थे और ये अब तक सबसे अधिक कीमत पर बिकने वाले स्नीकर्स थे। माइकल ने ये जूते साल 1998 के NBA फाइनल (बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप) के दौरान अपने छठवें और आखिरी चैंपियनशिप खिताब के दौरान पहने थे।

अन्य चीजें

नीलामी में इन चीजों की भी लगी रिकॉर्ड बोली 

माइकल को सेवानिवृत्त हुए 2 दशक से अधिक समय हो गया है, लेकिन उनकी यादगार वस्तुओं की मांग बढ़ रही है। जैसे-जैसे साल बीत रहे हैं, उनकी वस्तुएं रिकॉर्ड कीमतों में नीलाम हो रही हैं। स्नीकर्स के अलावा सितंबर, 2022 में साल 1998 के NBA फाइनल के पहले गेम में माइकल की पहनी हुई जर्सी लगभग 83 करोड़ रुपये में बिकी थी। साल 2021 में माइकल के अन्य एक जोड़ी स्नीकर्स लगभग 12 करोड़ रुपये में बिके थे।