कर्ट कोबेन के सिगरेट पैकेट की हो रही नीलाम, अनुमान से अधिक पहुंची कीमत
क्या है खबर?
अमेरिका के रॉक बैंड 'निरवाना' के दिवंगत फ्रंटमैन कर्ट कोबेन की यादगार चीजें समय-समय पर नीलामी के लिए जाती रहती हैं।
कर्ट की यादगार वस्तुओं का एक और दौर अगले सप्ताह जूलियन नीलामी के माध्यम से उनकी आधिकारी वेबसाइट पर ऑनलाइन बिकने के लिए पहुंच गया है और बिक्री के लिए रखी वस्तुओं में अमेरिकन स्पिरिट सिगरेट का एक पैकेट भी है, जो कभी कर्ट का था।
आइए इस पूरी खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
बोली
अब तक की सबसे बड़ी कीमत पर बिक सकता है यह सिगरेट का पैकेट
जूलियन की वेबसाइट के अनुसार, इस सिगरेट के पैकेट के बिकने का अनुमान 800-1,200 डॉलर (लगभग 66,000-99,000 रुपये) था। हालांकि, वर्तमान में इसकी उच्चतम बोली 3,000 डॉलर (लगभग 2 लाख रुपये) तक पहुंच गई है।
इसके साथ विवरण में लिखा है, "अमेरिकन स्पिरिट मेन्थॉल दिवंगत रॉक स्टार का पसंदीदा ब्रांड था। इस पैक को कोबेन के रूममेट ने लॉस एंजिल्स पुनर्वास क्लिनिक में बचाया था, जहां वह अपनी जान लेने से पहले कुछ दिनों के लिए रुके थे।''
वस्तुएं
नीलामी में शामिल कर्ट की अन्य वस्तुएं
एसोसिएटेड प्रेस के एक वीडियो में इसे 'सिगरेट का शायद अब तक का सबसे महंगा पैक' बताया गया है। साथ ही इस नीलामी को नीलामी घर ने 'प्लेड, वॉर्न, एंड टॉर्न: रॉक 'एन' रोल आइकॉनिक गिटार एंड मेमोरबिलिया' नाम दिया गया है।
इस नीलामी में शामिल कर्ट की अन्य वस्तुओं में एक स्काईस्टैंग I गिटार भी है, जिसे उन्होंने मंच पर बजाया था।
इसके अलावा उनकी एक जींस, संगीत वीडियो और बहुत कुछ है।
अन्य नीलामी
कर्ट कोबेन का टूटा हुआ गिटार लगभग 5 करोड़ रुपये में बिका
इसी साल मई में जूलियन नीलामी द्वारा ही कर्ट द्वारा तोड़े गए काले फेंडर स्ट्रैटोकास्टर गिटार को न्यूयॉर्क में हार्ड रॉक कैफे में बेचा गया था।
जिसे 5,96,900 डॉलर यानी लगभग 5 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। खरीदार की पहचान अब तक सामने नहीं आई है।
AFP को इंटरव्यू देते हुए जूलियन की नीलामी के अध्यक्ष कोडी फ्रेडरिक ने बताया, "गिटार एक खराब उपकरण है और यह अब बजाने योग्य नहीं है।"
जानकारी
कर्ट ने की थी आत्महत्या
वाशिंगटन के सिएटल में रहने वाले कर्ट ने 27 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली थी।
कर्ट की लाश 8 अप्रैल, 1994 को मिली थी, जबकि उनकी मौत 5 अप्रैल को ही हो चुकी थी।
कर्ट ने मरने से पहले एक खत भी लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अब उनके अंदर म्यूजिक लिखने और सुनने की एक्साइटमेंट खत्म हो गई है और ऐसा कई साल पहले हो गया था।