मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट का हस्ताक्षर किया कार्ड लगभग 13 करोड़ रुपये में हुआ नीलाम
क्या है खबर?
अमेरिका के बास्केटबॉल के दिवंगत खिलाड़ी कोबे ब्रायंट का नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) में लॉस एंजिल्स लेकर्स के साथ 20 साल का करियर बेहतरीन रहा था।
भले ही कोबे अब हमारे बीच नही हैं, लेकिन उनकी यादगार वस्तुएं करोड़ों में बिकती हैं।
हाल ही में उनके द्वारा हस्ताक्षरित 2003-04 का अपर डेक अल्टीमेट कलेक्शन लोगोमैन पैच कार्ड एक नीलामी में 16 लाख डॉलर (लगभग 13.40 करोड़ रुपये) में बेचा गया है।
आइए इस नीलामी के बारे में विस्तार से जानें।
नीलामी
किस नीलामी घर द्वारा बेचा गया ब्रायंट का कार्ड?
ब्रायंट का यह कार्ड अमेरिका के राज्य न्यू जर्सी में स्थित गोल्डिन नीलामी घर द्वारा नीलाम किया गया है।
नीलामी घर के मुताबिक, यह लोगोमैन पैच कार्ड 2003-04 सीजन का है, जिसमें ब्रायंट ने अपनी टीम लॉस एंजिल्स लेकर्स को NBA फाइनल तक पहुंचा दिया था। उस समय 65 गेम के अंतराल में 24.0 अंक, 5.5 रिबाउंट और 5.1 सहायता के औसत से प्रभावशाली आंकड़े दर्ज किए। इसके बाद उन्हें प्रथम-टीम ऑल-NBA और प्रथम-टीम ऑल-डिफेंस नामित किया गया।
ब्रायंट का लॉकर
इससे पहले लगभग 24 करोड़ रुपये में ब्रायंट का स्टेपल्स सेंटर लॉकर हुआ नीलाम
अगस्त की शुरूआत में ब्रायंट का स्टेपल्स सेंटर लॉकर भी नीलाम किया गया, जिसका इस्तेमाल उन्होंने 2004 से लेकर 2016 तक किया था।
यह लॉकर सोथबी नीलामी घर द्वारा 28,80,000 डॉलर (लगभग 24.15 करोड़ रुपये) में बेचा गया है। इस नीलामी ने एक रिकॉर्ड कायम किया है क्योंकि नीलामी घर का मानना था कि यह 9.57 लाख डॉलर (लगभग 8 करोड़ रुपये) तक बिकेगा।
इस नीलामी में कोबे के प्रतिष्ठित लॉकर के साथ-साथ उसपर लगी नेमप्लेट भी शामिल थी।
कारण
कैसे हुई कोबे की मृत्यु?
साल 2020 को ब्रायंट और उनकी 13 वर्षीय बेटी का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था। इस दुर्घटना में कुल नौ लोगों की मौत हुई।
साल 1991 में बने उस हेलीकॉप्टर ने जॉन वेन एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और कुछ ही देर बाद वो दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
चश्मदीदों का कहना था कि हेलीकॉप्टर पहले पहाड़ी में टकराया, फिर यह जमीन पर गिर गया था।
अन्य नीलामी
माइकल जॉर्डन का हस्ताक्षर किया कार्ड लगभग 24 करोड़ रुपये में हुआ नीलाम
इसी साल जून में अमेरिका के बास्केटबॉल के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल जॉर्डन द्वारा हस्ताक्षरित 2003-04 का अपर डेक अल्टीमेट कलेक्शन लोगोमैन कार्ड को एक नीलामी में 29 लाख डॉलर (लगभग 24 करोड़ रुपये) में बेचा गया।
लोगोमैन कार्ड की नीलामी मार्केटप्लेस गोल्डिन द्वारा आयोजित की गई थी।
नीलामी के अधिकारियों ने बताया कि यह माइकल का पहला लोगोमैन कार्ड था, जिसमें शिकागो बुल्स की जर्सी पहने माइकल की तस्वीर भी थी।