जेम्स बॉन्ड की शुरूआती फिल्म से संबंधित दुर्लभ वस्तुएं होगीं नीलाम, करोड़ो में है अनुमानित कीमत
जेम्स बॉन्ड एक काल्पनिक चरित्र है, जिसे उपन्यासकार इयान लैंकेस्टर फ्लेमिंग द्वारा बनाया गया था और इस पर अब तक 25 से भी ज्यादा फिल्म बन चुकी हैं। उनमें से ही किसी एक शुरूआती फिल्म से जुड़ी दुर्लभ वस्तुओं को लंदन की एक नीलामी में ऑनलाइन बेचा जाएगा। यह नीलामी 29 अगस्त से लेकर 12 सितंबर तक जारी रहेगी। अगर आप इस नीलामी में बोली लगाने के इच्छुक हैं तो आइए आपको इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं।
किस नीलामी घर द्वारा आयोजित की गई नीलामी?
जेम्स बॉन्ड की शुरूआती फिल्म से जुड़ी वस्तुओं की नीलामी सोथबी नीलामी घर द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसमें संगीत और फिल्म की दुनिया से जुड़ी चीजें शामिल होंगी। इस नीलामी में जेम्स बॉन्ड के प्रशंसकों के लिए 2 ओमेगा सीमास्टर डाइवर 300M मॉडल घड़ियों का एक सीमित-संस्करण बॉक्स सेट शामिल है। इसकी अनुमानित कीमत 40,000- 60,000 पाउंड यानी लगभग 43 लाख से 64 लाख रुपये के बीच है।
नीलामी में ये चीजें भी शामिल
नीलामी की वस्तुओं में शामिल सबसे महंगा स्टीनवे ग्रैंड पियानो है, जिसे साल 1973 में प्रसिद्ध एबी रोड स्टूडियो ने खरीदा था। इसे पॉल मेकार्टनी, पिंक फ्लॉइड, पॉल वेलर और एमी वाइनहाउस जैसे कलाकारों ने अपनी कुछ मशहूर एल्बम में प्रदर्शित किया था। इसकी अनुमानित कीमत 1.5-2 लाख पाउंड (1.60 करोड़ से लेकर 2.15 करोड़ रुपये) के बीच है। नीलामी घर के मुताबिक, अगर पियानो अनुमानित कीमत पर बिका तो यह प्रसिद्ध स्टूडियो के उपकरणों में सबसे महंगा होगा।
जॉन लेनन का हस्तलिखित पत्र और ड्राइंग भी होगी नीलाम
नीलामी के संग्रह में दिवंगत संगीतकार जॉन लेनन का एक हस्तलिखित पत्र भी शामिल है और इसकी अनुमानित कीमत 70,000 पाउंड से लेकर 90,000 पाउंड (लगभग 75 लाख से लेकर 95 लाख रुपये) से बीच है। इसके अतिरिक्त नीलामी में जॉन लेनन द्वारा बनाई गई एक बहु-रंगी फेल्ट पेन ड्राइंग भी है, जिसकी अनुमानित कीमत 15,000 पाउंड से 20,000 पाउंड (लगभग 16 लाख-21 लाख रुपये) के बीच है। बोली लगाने के लिए नीलामी घर की आधिकारिक वेबसाइट www.sothebys.com पर जाएं।
राफेल नडाल द्वारा पहनी हुई जर्सी लगभग 95 लाख रुपये में हुई नीलाम
हाल ही में स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल के द्वारा 2005 फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट के 3 मैचों में पहनी हुई एक जर्सी 1.13 लाख डॉलर यानी लगभग 95 लाख रुपये में नीलाम की गई है। नडाल की जर्सी प्रेस्टीज मेमोरबिलिया द्वारा 2024 समर टेनिस ऑक्शन में नीलाम की गई है। नीलामीकर्ताओं के मुताबिक, यह जर्सी नडाल ने 2005 फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट के 3 मैचों में पहनी थी।