अमेरिका: 'द विजार्ड ऑफ ओज' में अभिनेत्री जूडी गारलैंड द्वारा पहनी गई रूबी फुटवियर होगी नीलाम
'द विजार्ड ऑफ ओज' साल 1939 में बनी अमेरिकी संगीतमय फिल्म है, जिसका निर्माण मेट्रो-गोल्डविन-मेयर ने किया था। इसमें मुख्य किरदार निभाने वाली जूडी गारलैंड द्वारा पहनी गई रूबी फुटवियर लगभग दो दशक के बाद नीलामी में शामिल हुई है। नीलामी घर का कहना है कि इन फुटवियर को एक चोर ने यह सोचकर चुरा लिया था कि वे असली गहनों से सजी हुई थीं। आइए जानते हैं कि नीलामी कब और कहां है।
कहां होगी नीलामी?
इन फुटवियर की निलामी अमेरिका के राज्य टेक्सास के शहर डलास में स्थित हेरिटेज नीलामी घर द्वारा ऑनलाइन आयोजित की गई है, जो 07 दिसंबर तक जारी रहेगी। वर्तमान में इन फुटवियर की बोली 8.12 लाख डॉलर (6.84 करोड़ से ज्यादा रुपये) है और अगली बोली 8.25 लाख डॉलर यानी लगभग 6.95 करोड़ रुपये से शुरू होगी। अगर आप इन फुटवियर को अपना बनाना चाहते हैं तो नीलामी घर का आधिकारिक वेबसाइट entertainment.ha.com पर जाकर बोली लगाएं।
इस तरह से मिली 20 साल से खोई फुटवियर
नीलामी घर ने एक समाचार विज्ञप्ति में बताया कि उन्हें सेक्विन और मनके से ढकी फुटवियर माइकल शॉ के संग्रह से मिली हैं, जो एक संग्रहकर्ता थे। शॉ ने साल 2005 में ग्रैंड रैपिड्स में जूडी गारलैंड संग्रहालय को जूते उधार में दिए थे। हालांकि, उसी साल की गर्मियों में किसी ने डिस्प्ले केस तोड़ दिया और फुटवियर चुरा लीं। उन्होंने आगे बताया कि साल 2018 में FBI द्वारा उन्हें बरामद करने तक उनका ठिकाना एक रहस्य बना रहा।
नीलामी में शामिल हैं कई अन्य वस्तुएं
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फुटवियर चुराने वाला व्यक्ति 76 वर्ष का टेरी जॉन मार्टिन था, जिन्होंने स्वीकार किया कि संग्रहालय के दरवाजे और डिस्प्ले केस के शीशे को हथौड़े से तोड़ने के लिए उनके वकील ने कहा था कि यह एक आखिरी बार लुटने का प्रयास है। इस नीलामी में फिल्म 'द विजार्ड ऑफ ओज' की अन्य वस्तुएं भी शामिल हैं, जैसे मार्गरेट हैमिल्टन की 'विकेड विच ऑफ द वेस्ट' द्वारा पहनी गई टोपी आदि।
माइकल जॉर्डन की जर्सी समेत अन्य वस्तुएं 71 करोड़ से ज्यादा रुपये में हुई नीलाम
अमेरिका के बास्केटबॉल के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल की जर्सी और अन्य वस्तुओं का संग्रह न्यूयॉर्क की नीलामी में 85 लाख डॉलर (71.50 करोड़ से ज्यादा रुपये) में बिका। माइकल की जर्सी और अन्य वस्तुओं की नीलामी सोथबी नामक नीलामी घर द्वारा आयोजित की गई थी और इनकी बोली पिछले महीने शुरू हुई थी। इस नीलामी में 1996-1997 सीजन की माइकल की बुल्स जर्सी की कीमत सबसे ज्यादा थी, जो 47 लाख डॉलर (39 करोड़ से ज्यादा रुपये) में बिकी।