न्यूयॉर्क: माइकल जॉर्डन की जर्सी समेत अन्य वस्तुएं 71 करोड़ से ज्यादा रुपये में हुई नीलाम
अमेरिका के बास्केटबॉल के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल की जर्सी और अन्य वस्तुओं का संग्रह बीते सोमवार (4 नवंबर) को न्यूयॉर्क की नीलामी में 85 लाख डॉलर (71.50 करोड़ से ज्यादा रुपये) में बिका। माइकल की जर्सी और अन्य वस्तुओं की नीलामी सोथबी नाम के नीलामी घर द्वारा आयोजित की गई थी और इनकी बोली पिछले महीने शुरू हुई थी। आइए इस नीलामी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
सबसे अधिक कीमत पर बिकी माइकल की बुल्स जर्सी
इस नीलामी में 1996-1997 सीजन की माइकल की बुल्स जर्सी की कीमत सबसे ज्यादा थी, जो 47 लाख डॉलर (39 करोड़ से ज्यादा रुपये) में बिकी। इस जर्सी को माइकल ने 20 खेलों के दौरान पहना था। सोथबी के आधुनिक संग्रहणीय वस्तुओं के प्रमुख ब्रह्म वॉचर ने एक बयान में कहा, "यह जर्सी न केवल माइकल की प्रसिद्धि और कौशल की ऊंचाई का प्रतीक है, बल्कि बास्केटबॉल इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण का भी प्रतीक है।"
नीलामी में शामिल अन्य वस्तुएं
जर्सी के अलावा नीलामी में वह अमेरिकी ध्वज भी शामिल था, जिसे माइकल ने साल 1992 के ओलंपिक स्वर्ण पदक समारोह के दौरान अपनी जर्सी के रीबॉक लोगो को छिपाने के लिए अपने कंधे पर लपेटा था। इस ध्वज पर कुछ 45 बोलियां लगी और आखिर में ये 18 लाख डॉलर (लगभग 15.14 करोड़ रुपये) में बिका। साथ ही नीलामी में माइकल की 1988-1989 सीजन की घरेलू जर्सी भी थी, जो 11 लाख डॉलर (लगभग 9.25 करोड़ रुपये) में बिकी।
नीलामी में यह जर्सी भी करोड़ों में बिकी
इस नीलामी में माइकल द्वारा हस्ताक्षरित एक जर्सी भी शामिल थी, जो 8.4 लाख डॉलर (7 करोड़ से ज्यादा रुपये) में बिकी। इस जर्सी को माइकल ने 5 जून, 1998 को यूटा जैज पर शिकागो बुल्स की 93-88 की जीत के दौरान पहना थ। इस फाइनल को 2020 नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री 'द लास्ट डांस' में दिखाया गया है। इसके अतिरिक्त नीलामी में माइकल द्वारा इस्तेमाल की गई कई अन्य वस्तुएं भी शामिल थीं।
नीलामी में इन चीजों की भी लगी रिकॉर्ड बोली
माइकल को सेवानिवृत्त हुए 2 दशक से अधिक समय हो गया है। इसके बावजूद उनकी यादगार वस्तुओं की मांग बढ़ रही है। जैसे-जैसे साल बीत रहे हैं, उनकी वस्तुएं रिकॉर्ड कीमतों में नीलाम हो रही हैं। हालिया नीलामी के अलावा सितंबर, 2022 में साल 1998 के NBA फाइनल के पहले गेम में माइकल की पहनी हुई जर्सी लगभग 83 करोड़ रुपये में बिकी थी। सितंबर, 2021 में माइकल के अन्य एक जोड़ी स्नीकर्स लगभग 12 करोड़ रुपये में बिके थे।