पति ने मजाक-मजाक में कराया DNA टेस्ट तो पत्नी निकली चचेरी बहन, परिवार को थी खबर
आए दिन शादी से जुड़े अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन हाल ही में एक हैरान कर देने वाला मामला सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है। रेडिट पर पोस्ट करते हुए एक अज्ञात युवक ने बताया कि शादी के कुछ सालों के बाद उसे पता चला कि उसने जिस महिला से शादी की है, असल में वह उसकी चचेरी बहन है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है पूरा मामला?
युवक ने बताया कि उसने मजाक-मजाक में DNA किट खरीदने के बाद टेस्ट किया तो पाया कि उसने अपनी चचेरी बहन से शादी की हुई है। दरअसल, उसकी पत्नी अपनी यूरोपीय जड़ों के बारे में और जानना चाहती थी, लेकिन टेस्ट के बाद कुछ और ही सच्चाई सामने आई। उसने आगे बताया, "हम दोनों के परिवार को अच्छे से इस बात के बारे में पता था और दोनों परिवार लंबे समय से साथ हैं।"
पत्नी की मां ने कहा कि उन्हें पहले से पता था- पति
युवक ने कहा, "जब टेस्ट के परिणाम आए तो पारिवारिक संबंध बनना शुरू हो गए, जिसमें मेरी मां, मेरा सबसे बड़ा बेटा और मेरे चाचा आदि शामिल थे।" उसने आगे यह भी बताया, "मेरी पत्नी की मां कमरे में आई तो उन्होंने बताया कि यह बात उन्हें पहले से पता थी, लेकिन हम तुम्हारे खुशहाल रिश्ते को खराब नहीं करना चाहते थे, इसलिए हमने तुम्हें कुछ नहीं बताया।"
जानकारी के बावजूद अपनी पत्नी के साथ रहेगा युवक
युवक ने आगे कहा, "मेरी मां और पत्नी की मां सौतेली बहनें हैं। मुझे सबसे ज्यादा परेशानी इस बात की है कि हमारी मांओं को पता था कि संभावना है, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा।" परिणाम के बावजूद युवक ने अपनी पत्नी के साथ रहने का वादा किया क्योंकि दोनों को अपने 3 बच्चों का पालन-पोषण साथ करना है, लेकिन वे इस जानकारी को परिवार के अलावा अन्य लोगों के साथ साझा नहीं करेंगे।
पहले भी सामने आ चुका है ऐसा मामला
यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी ऐसा ही एक मामला सामने आ चुका है। इसी साल मार्च के महीने में रेडिट के जरिए ही एक युवक ने बताया था कि उसे अपनी शादी के 6 साल बाद पता चला था कि उसकी पत्नी उसकी सगी बहन है। उनके 2 बच्चे भी हैं, लेकिन बेटे के जन्म के बाद से ही पत्नी बीमार रहने लगी। पत्नी के इलाज के दौरान ही शख्स को सच्चाई का पता चला।