Page Loader
अमेरिका: सफाईकर्मी को मिली बहुत पहले खोई लॉटरी टिकट और खुल गई मालिक की किस्मत
सफाईकर्मी को मिला 1 लाख डॉलर की लॉटरी टिकट (तस्वीर: फ्रीपिक)

अमेरिका: सफाईकर्मी को मिली बहुत पहले खोई लॉटरी टिकट और खुल गई मालिक की किस्मत

लेखन अंजली
Oct 25, 2023
08:06 pm

क्या है खबर?

किस्मत कब बदल जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता। आए दिन ऐसे मामले सुनने को मिलते हैं, जिनमें लोगों की किस्मत रातों-रात बदल जाती है और वह अचानक लखपति और करोड़पति बन जाते हैं। ऐसा ही एक मामला अमेरिका के मैसाचुसेट्स से भी सामने आया है, जहां एक सफाईकर्मी को अपने मालिक के घर से बहुत पहले खोई एक लॉटरी टिकट मिली, जिसके जरिए मालिक एक लाख डॉलर (लगभग 83 लाख रुपये) जीत गया है। आइए पूरा मामला जानते हैं।

मामला

क्या है मामला?

मैसाचुसेट्स के खलील सूसा नामक व्यक्ति ने बताया कि उसके घर के सफाईकर्मी को एक लॉटरी टिकट मिली, जो उन्होंने महीनों पहले खरीदी थी। खलील ने मैसाचुसेट्स राज्य लॉटरी के अधिकारियों को बताया कि उन्होंने मेडफोर्ड में सेलम स्ट्रीट पर टोनी लॉटरी से मनी मेकर स्क्रैच-ऑफ टिकट खरीदी थी, लेकिन यह देखने से पहले कि वह विजेता है या नहीं, टिकट खो गई।

बयान

लॉटरी जीतकर बहुत खुश हैं खलील

खलील ने कहा कि उनके घर के सफाईकर्मी को कई महीनों बाद एक फूलदान में यह लॉटरी टिकट मिली और उसने यह टिकट खुद रखने के बजाय उन्हें दे दी। उन्होंने कहा कि वह अपनी जीत का इस्तेमाल एक दोस्त की मदद करने और कुछ पैसों को दान में देने की योजना बना रहे हैं। साथ ही वह अपनी इस जीत से बहुत खुश हैं।

अन्य मामला

धोखाधड़ी के मैसेज समझकर 1 करोड़ रुपये की लॉटरी को नजरअंदाज कर रहा था जोड़ा

इससे पहले अमेरिका के एक जोड़े के 1 करोड़ रुपये की लॉटरी जीतने का मामला सामने आया था। जेम्स और उनकी पत्नी सैली ब्रिग्स की लॉटरी 3 अगस्त को निकली थी और तब से उन्हें कपंनी की तरफ से लगातार ईमेल किए जा रहे थे। पहले तो उन्होंने इसे धोखाधड़ी समझा, लेकिन एक महीने में 4 बार ईमेल आने के बाद उन्होंने इस पर ध्यान दिया। जब उन्होंने ईमेल खोला तो 1 करोड़ रुपये की लॉटरी निकलने का पता चला।

अन्य मामला

युवक ने पहले ही प्रयास में वर्चुअल गेम में जीते थे 34 लाख रुपये 

इसी साल अगस्त में अमेरिका के मैरीलैंड में रहने वाले एक युवक ने रेसट्र्रैक्स वर्चुअल हॉर्स रेसिंग गेम में किस्मत आजमाने का फैसला किया और अपने पहले प्रयास में ही लगभग 34 लाख रुपये का पुरस्कार भी जीत लिया। युवक ने गेम में अपना दांव अज्ञात के नाम से लगाया और उसकी विजयी राशि हासिल कर ली। वह पुरस्कार राशि से अपने करियर के खर्चों और अपने छात्र ऋण का भुगतान करने की योजना बना रहा है।