Page Loader
अमेरिका: युवक की चमकी किस्मत, पहली बार में लगी 34 लाख रुपये की लॉटरी
युवक ने पहली बार में जीती लाखों रुपये की लॉटरी

अमेरिका: युवक की चमकी किस्मत, पहली बार में लगी 34 लाख रुपये की लॉटरी

लेखन गौसिया
Aug 18, 2023
06:40 pm

क्या है खबर?

लोग सही कहते हैं कि किसी की किस्मत कब बदल जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता है। हाल ही में एक ऐसा ही वाकया अमेरिका के मैरीलैंड में रहने वाले एक युवक के साथ हुआ। इस युवक ने रेसट्र्रैक्स वर्चुअल हॉर्स रेसिंग गेम में किस्मत आजमाने का फैसला किया और अपने पहले प्रयास में ही 33.26 लाख रुपये का पुरस्कार भी जीत लिया। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

लॉटरी

22 वर्षीय युवक ने जीती लाखों रुपये की लॉटरी

मैरीलैंड लॉटरी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि अपना नाम गुप्त रखने वाले 22 वर्षीय युवक अपने दोस्त के साथ पार्कटन कासा मिया में रेसट्रैक्स वर्चुअल हॉर्स रेसिंग गेम देख रहे थे। उस दौरान युवक ने दोस्त से पूछा कि यह गेम कैसे काम करता है। इसके बाद युवक खुद गेम में दांव लगाता है और अपने पहले प्रयास में ही वह 44,044 डॉलर (लगभग 34 लाख रुपये) की लॉटरी पुरस्कार जीत जाता है।

बयान

युवक ने पुरस्कार राशि देखकर जताई हैरानी

युवक ने लॉटरी अधिकारियों से कहा, "मैंने ट्राइफेक्टा बॉक्स के लिए 3 घोड़े चुनें और बोनस भी खेला। मुझे नहीं पता था कि मैं क्या कर रहा था क्योंकि मुझे लगा कि मेरे जीतने की बहुत अच्छी संभावना नहीं है।" उसने कहा, "जब मैंने लॉटरी ऐप पर टिकट स्कैन किया तो मैं पुरस्कार राशि देखकर हैरान रह गया। मुझे लगा मैंने 800 डॉलर (लगभग 66,475 रुपये) जीते हैं, लेकिन स्क्रीन पर 44,044 डॉलर यानी 34 लाख रुपये का पुरस्कार था।"

जानकारी

करियर के खर्चों के लिए बचाकर रखेंगे पुरस्कार राशि

जानकारी के मुताबिक, पहले प्रयास में ही किस्मत चमकने की वजह से युवक काफी खुश है। फिलहाल वह पुरस्कार राशि से अपने करियर के खर्चों और अपने छात्र ऋण का भुगतान करने की योजना बना रहा है।

अन्य मामला

युवती को पहली बार में लगी थी 24 लाख रुपये की लॉटरी 

इससे पहले अमेरिका में मैरीलैंड के जर्मनटाउन में रहने वाली 18 वर्षीय युवती के माता-पिता ने क्रिसमस के उपहार के तौर पर उसे मैरीलैंड लॉटरी के पेपरमिंट पेआउट गेम की तीन लॉटरी टिकट दी थीं। युवती ने इससे पहले कभी लॉटरी टिकट नहीं खरीदी थी, इसलिए उसे पहली बार में लॉटरी जीतने की कोई भी उम्मीद नहीं थी। जब उसने टिकटों को स्क्रैच किया तो उसमें से एक टिकट से उसने 30,000 डॉलर (लगभग 24.45 लाख रुपये) का पुरस्कार जीता।