अमेरिका: महान गोल्फर गैरी प्लेयर द्वारा जीती गई ट्रॉफी लगभग 4 करोड़ रुपये में हुई नीलाम
गैरी जेम्स प्लेयर एक दक्षिण अफ्रीकी सेवानिवृत्त पेशेवर गोल्फर हैं और 1974 ओपन चैम्पियनशिप जीत उनके करियर की सबसे शानदार उपलब्धियों में से एक थी। इंग्लैंड के लंकाशायर में रॉयल लिथम और सेंट ऐनीज ओल्ड लिंक्स में आयोजित 1974 ओपन चैम्पियनशिप में प्लेयर ने अपने करियर की तीसरी क्लैरट ट्रॉफी जीती थी। वहीं ट्रॉफी हाल ही में एक नीलामी में करोड़ों रुपये की बिक चुकी है। आइए जानते हैं कि ट्रॉफी की नीलामी कहां हुई।
कहां हुई ट्रॉफी की नीलामी?
प्लेयर की ट्रॉफी की नीलामी अमेरिका के राज्य मैसाचुसेट्स की राजधानी बोस्टन में स्थित गोल्डन एज नीलामी घर द्वारा ऑनलाइन आयोजित की गई थी। नीलामी घर ने 18 जुलाई को 5,000 डॉलर यानी 4.18 लाख रुपये की शुरूआती बोली के साथ ट्रॉफी की पोस्ट को अपनी आधिकारिक नीलामी वेबसाइट www.goldenageauctions.com पर साझा किया था, फिर 29 बोलियों और 11 दिन के बाद यह 4,81,068 डॉलर (4 करोड़ से ज्यादा रुपये) में बिकी।
पहले भी अपनी एक ट्रॉफी बेच चुके हैं प्लेयर
1974 ओपन चैंपियनशिप में प्लेयर ने दिवंगत ब्रिटिश गोल्फर पीटर ओस्टरहुइस को 4 स्ट्रोक के अंतर से हराया था। सेंट ऐनीज ओल्ड लिंक्स पर पहुंचने से पहले प्लेयर ने पहले ही 1974 मास्टर्स जीत लिया था, जिससे उनके लिए ओपन को जीतना और आसान हो गया था। यह पहली बार नहीं है, जब प्लेयर ने अपनी जीती ट्रॉफी बेची है। इससे पहले उन्होंने अपनी 1978 मास्टर्स टूर्नामेंट की ट्रॉफी नीलाम की थी, जो 2,53,386 डॉलर (2.12 करोड़ रुपये) में बिकी।
ट्रॉफी के अलावा प्लेयर ने इन चीजों की भी की नीलामी
ट्रॉफियों के अलावा प्लेयर ने उन चीजों की भी नीलामी की, जिनका इस्तेमाल उन्होंने 1956 यूएस ओपन की जीत के दौरान किया था। प्लेयर ने गोल्डन एज नीलामी घर के माध्यम से ही अपने ब्लैक नाइट मॉडल शेक्सपियर वुड्स का एक सेट 8,070 डॉलर (6 लाख से ज्यादा रुपये) में बेचा था। बता दें कि प्लेयर ने अपने पेशेवर गोल्फ करियर में कुल 159 जीत हासिल कीं।
बेसबॉल के महान खिलाड़ी की जर्सी ने नीलामी में तोड़ा रिकॉर्ड
दिवंगत बेसबॉल खिलाड़ी बेब रूथ की एक जर्सी ने बिकने से पहले ही नीलामी में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं क्योंकि उसकी बोली 1.33 करोड़ डॉलर यानी 111 करोड़ रुपये से अधिक तक पहुंच चुकी है। जर्सी की नीलामी न्यूयॉर्क में स्थित हेरिटेज नीलामी घर द्वारा आयोजित की जा रही है और इसकी बिक्री 24 अगस्त को समाप्त होगी और विशेषज्ञों का अनुमान है कि बोली 3 करोड़ डॉलर (करीब 250 करोड़ रुपये) तक बढ़ सकती है।