मार्केट में आया 'बिरयानी समोसा', सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय
सोशल मीडिया पर आजकल तरह-तरह के फूड एक्सपेरिमेंट की वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो न सिर्फ देखने में बल्कि स्वाद में भी लोगों को कन्फ्यूज कर देते हैं। हाल ही में 'बिरयानी समोसा' लोगों के बीच चर्चा का विषय बना क्योंकि समोसा और बिरयानी 2 अलग-अलग मशहूर व्यंजन हैं। इस एक्सपेरिमेंट की तस्वीर देखकर लोग सोशल मीडिया पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं। आइए इससे संबंधित सोशल मीडिया कंमेंट्स पर नजर डालते हैं।
एक ट्विटर यूजर ने साझा की बिरयानी समोसा की तस्वीरें
ट्विटर यूजर @khansaamaa ने बिरयानी समोसा की तस्वीरें साझा की हैं। इनमें साफ दिख रहा है कि समोसे में आलू की जगह बिरयानी है और उसे डीप फ्राई करके तैयार किया गया है। जैसे ही ट्विटर पर यूजर्स ने इन तस्वीरों को देखा तो इस संयोजन को लेकर निराशा और घृणा व्यक्त की। कई लोगों ने लिखा कि दोनों अलग-अलग भारतीय व्यंजन अपने-अपने तरीके से स्वादिष्ट हैं और इन्हें मिलाना अनावश्यक और अनुपयोगी है।
ये हैं बिरयानी समोसे की तस्वीरें
तस्वीरें देखकर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे यूजर्स
ट्विटर पर यूजर्स ने बिरयानी समोसा के फ्यूजन पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और एक व्यक्ति ने रिप्लाई किया, 'RIP समोसा और बिरयानी।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि इसे बनाने वाले को रसोई से प्रतिबंधित कर दिया जाए। एक अन्य यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'जल्द ही बाजार में दाल चावल समोसा भी होगा।' इन नकारात्मक प्रतिक्रियाओं के बावजूद कई लोग ये कमेंट्स भी कर रहे हैं कि वे इस संयोजन को आजमाने के लिए उत्सुक हैं।
दिल्ली के एक कैफे ने भी किया बिरयानी के साथ जादुई एक्सपेरिमेंट
इससे पहले दिल्ली के एक कैफे ने पारंपरिक बिरयानी के साथ जादुई एक्सपेरिमेंट किया था, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। वीडियो क्लिप में देखा जा सकता था कि सर्वर एक जार में चावल, तेज पत्ता, इलायची, दालचीनी, तले हुए प्याज और एक अंडा जैसी सामग्रियां डाल रहा था, फिर जार को सील करने, हिलाने और एक प्लेट पर पलटने के बाद सर्वर ने एक रेडी-टू-ईट बिरयानी दिखाई, जिसे देखकर सभी ग्राहक हैरान रह गए।
इससे पहले बिरयानी को लेकर सोशल मीडिया पर हुआ था विवाद
इससे पहले इसी महीने एक ट्विटर यूजर यूनुस लसानिया ने बिरयानी को लेकर एक 'अलोकप्रिय' राय ट्वीट की, जिसके बाद से ट्विटर पर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। यूनुस ने चेन्नई की बिरयानी को कोलकाता और लखनऊ की बिरयानी से बेहतर बताया था। इसके बाद अन्य यूजर्स ने उनको ट्रोल करते हुए अप्रिय प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया। जहां कई लोग यूनुस की पोस्ट के खिलाफ थे, वहीं कुछ ने उसका समर्थन भी किया है।