
एल्विस प्रेस्ली की सह-अभिनेत्री सुजाना लेह का मोतियों वाला हार होगा नीलाम, लाखों में है कीमत
क्या है खबर?
एल्विस प्रेस्ली एक अमेरिकी गायक और अभिनेता थे, जिन्हें 'रॉक एंड रोल का राजा' कहा जाता था। उन्होंने सुजाना लेह नाम की ब्रिटिश अभिनेत्री के साथ काम किया था, जिनकी एक नायाब वस्तु अब नीलामी के लिए उपलब्ध होने वाली है। दरअसल, सुजाना का 1962 का एक मोतियों वाला हार नीलाम किया जाएगा, जिसकी कीमत लाखों में लगने की उम्मीद जताई जा रही है। आइए इस अनोखी वस्तु की नीलामी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
नीलामी
कब और कहां होगी इस हार की नीलामी?
यह मोतियों से लदा हुआ हार सुजाना का पसंदीदा हुआ करता था। इसे उन्होंने 1962 में लंदन की किंग्स रोड पर खरीदा था। यह उस समय खरीदा गया था, जब सुजाना अभिनेत्री बनने के प्रयासों में लगी हुई थीं। इस हार की नीलामी का आयोजन ब्रिस्टल स्थित ऑक्शनियम नामक नीलामीघर द्वारा करवाया जाएगा। इसके लिए 30 जून की तारीख तय की गई है। इसकी अनुमानित कीमत 5 लाख से 9 लाख रुपये के बीच लग सकती है।
फिल्म
किस फिल्म में पहना था यह हार?
सुजाना इंग्लैंड के बर्कशायर की रहने वाली थीं और टीवी शो व फिल्मों में अभिनय किया करती थीं। उनका एक टीवी शो बहुत प्रसिद्ध हुआ था, जिसके बाद उन्हें 1966 में एल्विस के साथ फिल्म करने का मौका मिला था। फिल्म का नाम 'पैराडाइस हवाइयन स्टाइल' था, जिसमें सुजाना एल्विस की प्रेमिका 'जून' का किरदार निभा रही थीं। इसी की शूटिंग के दौरान वह यह हार पहना करती थीं, जो एल्विस के कंधों से भी छुआ करता था।
विवरण
सुजाना को बेहद पसंद था यह हार
यह हार एल्विस के सामने तो पहना गया। साथ ही साथ सुजाना ने इसे रोजर मूर के साथ किए गए शो 'द सेंट' के एक एपिसोड में भी पहना था। यह हार 'बोइंग बोइंग' के प्रीमियर के दौरान टोनी कर्टिस और जेरी लुईस के साथ की तस्वीरों में भी दिखाई देता है। इससे पता चलता है कि सुजाना को यह हार कितना पसंद हुआ करता था और उन्हें जब भी मौका मिलता था, वह इसे पहन लेती थीं।
अन्य वस्तुएं
सुजाना की बेटी करवा रही हैं हार की नीलामी
सुजाना की मौत के बाद 2017 में यह हार उनकी बेटी नतालिया को मिल गया था। उन्होंने अब इसे बेचने का फैसला किया है और नीलामी के लिए उपलब्ध करवाया है। इसके साथ एक प्रमाण पत्र भी दिया गया है, जो इसके असली होने की पुष्टि करता है। हार के साथ-साथ एल्विस और सुजाना की एक हस्ताक्षरित तस्वीर, सुजाना की एक मूल प्रेस तस्वीर, 2 अन्य तस्वीरें और अभिनेत्री की निजी 'एल्विस मंथली' फैन क्लब पत्रिका भी शामिल हैं।
नीलामीकर्ता
नीलामीकर्ता ने बताई हार के खास होने की वजह
नीलामीकर्ता एंड्रयू स्टोव इस आभूषण को एक विशेष वस्तु बताते हैं। वह कहते हैं, "वैसे तो यह 60 के दशक का नकली मोती का हार है, जो आम तौर पर ज्यादा मूल्य का नहीं होता है। हालांकि, यह एल्विस के साथ स्क्रीन पर दिखाई दिया, इसलिए यह खास बन जाता है।" उन्होंने आगे कहा, "इतने सारे कलाकारों की मौजूदगी में पहने गए जेवर को अपने हाथ में पकड़ना मेरे रोंगटे खड़े कर देता है।"