कनाडा: डोनियर सैंडविच पोशाक की 10 लाख रुपये में हुई नीलामी
क्या है खबर?
कनाडा में बीते सोमवार को एक स्ट्रीट-फूड पोशाक को 11,900 डॉलर यानी लगभग 10 लाख रुपये में बेचा गया।
यह पोशाक दिखने में एकदम असली डोनियर सैंडविच जैसी है और ये लेटेक्स, वल्केनाइज्ड रबर और सिंथेटिक सामग्रियों से बनी है।
बता दें कि जुलाई के महीने में अल्बर्टा सरकार की नीलामी साइट ने पोशाक को नीलामी में रखा था, जिसके बाद से ये सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई।
आइए खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
नीलामी
पोशाक की नीलामी में लगी थीं 1,700 बोलियां
प्रांतीय सरकार की वेबसाइट के अनुसार, पोशाक के लिए 1,700 से अधिक बोलियां लगीं और उनमें से एक व्यक्ति ने 11,900 डॉलर की पेशकश करते हुए इस पोशाक को अपना बना लिया।
एक महीने तक चली इस नीलामी को बीते सोमवार की रात को एडमॉन्टन स्थित डोनेयर एंड पुटीन द्वारा बंद कर दिया गया।
इस पोशाक की वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि यह टिनफोइल में लिपटी है और इसका आकार 4 फीट 8 इंच (142 सेमी) है।
बयान
बहुत अनोखी है यह पोशाक- आदिल आसिम
नीलामी घर के मालिक आदिल आसिम ने कहा कि यह एक अनोखी पोशाक है।
उन्होंने आगे बताया कि यह एक अल्बर्टा पोशाक है। इसे अल्बर्टा सरकार के लिए बनाया गया था। इसलिए वह यह नहीं चाहते थे कि यह अल्बर्टा से दूर जाए। ऐसे में उन्होंने तब तक इसकी बोली चालू रखी जब तक किसी अल्बर्टा निवासी ने इसकी बोली नहीं लगाई।
उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि पोशाक का पूरा इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।
अभियान
एक अभियान के लिए डिजाइन की गई थी यह पोशाक
अल्बर्टा टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, यह पोशाक डिस्ट्रेक्टिव ड्राइविंग के खिलाफ साल 2015 PSA अभियान के लिए डिजाइन की गई थी।
अभियान के पीछे की अवधारणा डोनेयर वॉक करने की थी। इसे विभाग ने 'डोंट ड्राइव एंड डोनेयर' शीर्षक दिया था।
यह अभियान मूल रूप से PC सरकार के तहत शुरू किया गया था, लेकिन बाद में नवनिर्वाचित NDP सरकार ने इसे खत्म कर दिया।
अन्य नीलामी
'टाइटैनिक' में पहने गए ओवरकोट की हो रही नीलामी
फिल्म 'टाइटैनिक' में केट विंसलेट ने एक ओवरकोट पहना था, जिसकी भी अब नीलामी हो रही है।
अमेरिका का न्यू जर्सी में स्थित गोल्डिन नीलामी घर इस ओवरकोट को नीलाम कर रहा है।
गुलाबी रंग का यह कोट पैरों तक लंबा है और इसकी आस्तीन और गले पर काले रंग के फूलों की कढ़ाई है।
बता दें कि इसकी नीलामी 14 सितंबर, 2023 तक चलेगी और इसके लाखों रुपये में बिकने की उम्मीद है।