Page Loader
पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स, मूत्राशय में निकली मोबाइल चार्जर की केबल

पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स, मूत्राशय में निकली मोबाइल चार्जर की केबल

लेखन अंजली
Jun 07, 2020
12:24 pm

क्या है खबर?

कई बार कुछ ऐसे मामले हमारे सामने आ जाते हैं जिनके ऊपर यकीन कर पाना आसान नहीं होता है। अक्सर आपने ऑपरेशन में लोगों के पेट से कई तरह की चीजें निकलने की खबरें सुनी होंगी, लेकिन आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं, वह मामला सबसे अलग है। दरअसल, असम के एक शख्स के मूत्राशय से डॉक्टरों ने सर्जरी करके मोबाइल चार्जर की केबल निकाली है। हैरान मत होइए.. आगे पढ़िए।

मामला

असम के गुवाहाटी का है मामला

यह मामला असम के गुवाहाटी का है, जहां के रहने वाले एक 30 वर्षीय शख्स के मूत्राशय (Bladder) से मोबाइल चार्जर की केबल निकाले जाने की बात सामने आई है। दरअसल, शख्स डॉक्टर के पास पेट दर्द की​ शिकायत लेकर आया था और उसने डॉक्टरों को बताया था कि उसने गलती से मोबाइल चार्जर की केबल निगल ली है। इसके बाद डॉक्टरों ने उसके मल की जांच करके एक एंडोस्कोपी की, लेकिन उन्हें पीड़ित के पेट में केबल नहीं मिली।

जांच

डॉक्टरों ने सर्जरी के दौरान किया शख्स का एक्स-रे

इसके बाद डॉक्टरों ने शख्स की सर्जरी करने का फैसला किया। सर्जरी के दौरान जब डॉक्टरों ने शख्स का एक्स-रे करवाया तो उन्हें पता चला कि मोबाईल चार्जर की केबल शख्स के पेट में नहीं बल्कि मूत्राशय के अंदर है। इसके अलावा डॉक्टर्स को उसके एक और झूठ के बारे में पता चला। दरअसल, शख्स ने मुंह के माध्यम से नहीं बल्कि अपने लिंग के जरिए मोबाइल चार्जर की केबल शरीर में डाली थी।

बयान

इस मामले को देखकर गुवाहाटी के प्रसिद्ध डॉक्टर भी हैरान

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक शख्स की सर्जरी करने वाले गुवाहाटी के प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर वालियुल इस्लाम ने बताया कि उसके शख्स के गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में कुछ भी नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि वे 25 साल से सर्जरी कर रहे हैं, लेकिन उनका सामना पहले कभी ऐसे मामले से नहीं हुआ। उन्होंने शख्स के लिंग के जरिए मोबाइल चार्जर की केबल शरीर में डालने की भी पुष्टि की।

अन्य मामला

38 वर्षीय शख्स के शरीर में पायीं गई तीन किडनियां

चिकित्सा जगत में आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जो डॉक्टरों को भी हैरान कर देते हैं। अभी पिछले ही महीने ब्राजील के रहने वाले एक 38 साल के शख्स के शरीर में तीन किडनियां होने की बात सामने आई थी। हैरानी की बात तो यह थी कि तीन किडनियों वाले शख्स को किडनी से संबंधित कोई समस्या नहीं थी और किडनी सहित उसके अन्य सभी अंग सही सलामत काम कर रहे थे।